Advertisement

नानाखेड़ा चौराहे पर दो कारों की भिड़ंत

उज्जैन। समुद्र मंथन स्टैच्यू के समीप नानाखेड़ा चौराहे पर बीती रात दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। नानाखेड़ा थाने के जांच अधिकारी मुकेश मुनिया ने बताया कि पहले फरियादी विजेंद्र पिता भंवरसिंह गंगवाल (35) निवासी संत रविदासनगर नानखेड़ा ने बताया कि वह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे शांति पैलेस की ओर से आ रहे थे तभी सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर क्र. एमपी 09 डीआर 4715 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी कार को टक्कर मार दी जिससे बोनट, बंपर और हेडलाइट क्षतिग्रस्त हो गई। इसी तरह दूसरे फरियादी संतोष पिता राजेश अहिरवार (27) निवासी ग्राम तिल्लौर, इंदौर ने बताया कि वह ड्राइवर है और तीन बत्ती चौराहे से इंदौर की ओर जा रहा था तभी सामने से आई मारुति इगनिस कार क्र. एमपी १३ जेडसी ५२६७ का चालक तेज रफ्तार से आया और उसकी कार को टक्कर मार दी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में शिकायत की है। मामले में पुलिस ने क्रॉस कायमी की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दुर्घटना में दंपत्ति घायल
उज्जैन। रविवार रात को मेला देखने बाइक से जा रहे दंपति दुर्घटना में घायल हुए हैं। बेगमबाग कॉलोनी निवासी मजहर पिता शकिर खान अपनी पत्नी अफसाना और बेटे इब्राहिम के साथ बाइक से कार्तिक मेला देखने गए थे। जाते वक्त रात करीब 11 बजे बड़े पुल के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे मजहर और अफसानों को चोट आई है।

श्रमिक को टक्कर मारी
उज्जैन। रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से रूपसिंह पिता हरीशचंद्र चौहान (48) निवासी हरसोदन गंभीर घायल हो गया। रूपसिंह उद्योगपुरी स्थित फैक्ट्री में श्रमिक हैं और बाइक से फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। तभी पाटपाला के पास अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने टक्कर मार दी। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Advertisement

कार ने टक्कर मारी
उज्जैन। सुबह पोहे खाने जाना युवक को महंगा पड़ गया। कार की टक्कर में वह गंभीर घायल हुआ है। घायल का नाम प्रियांश पिता सुरेश परमार निवासी राजीव रत्न कॉलोनी नीलगंगा है। प्रियांश सोमवार सुबह 4 बजे पोहे खाने के लिए घर से देवासगेट जा रहा था। रेलवे स्टेशन के सामने उसकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे प्रियांश घायल हो गया है।

65 साल का हुआ ज्योतिनगर सब स्टेशन
उज्जैन। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का ज्योतिनगर बिजली सब स्टेशन आज 65 साल का हो गया। शहर में उस समय कार्यरत रहीं औद्योगिक इकाइयों (विनोद मिल, इस्को पाइप फैक्टरी, इंदौर टेक्सटाइल और शहर की विद्युत व्यवस्था के लिए 132 केवी का यह सब स्टेशन बनाया गया था। 17 नवंबर 1960 को स्थापित किए गए इस सब स्टेशन में 30 एमवीए क्षमता के 2 और 20 एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफर लगाया गया था। वोल्टेज सप्लाई बेहतर करने के लिए 1967 में यहां 30 एमवीए क्षमता का कंडेसर लगाया गया था।

Advertisement

Related Articles