Advertisement

3 चोरों की तलाश में जुटी पुलिस की 2 टीमें

बीजेपी नेता की किराना दुकान में चोरी करने वालों का अब तक सुराग नहीं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बीजेपी नगर मंत्री की फ्रीगंज स्थित किराना दुकान में हुई 6 लाख की चोरी के मामले में अब तक चोर पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। माधवनगर पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई। पुलिस को उनकी लोकेशन बडऩगर मिली थी जिसके बाद वहां भी सर्चिंग की जा रही है और उसके आगे की लोकेशन के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। खास बात यह थी कि वारदात को अंजाम देने के लिए चोर कार से आए थे जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

घटना 11-12 नवंबर की दरमियानी रात 3 बजे हुई थी। भाजपा नगर मंत्री जितेंद्र कृपलानी की फ्रीगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप जेके ट्रेडर्स के नाम से होलसेल किराना दुकान है। 11 नवंबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर कृपलानी घर गए थे। 12 नवंबर को सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा था। उसे खोलकर देखा तो दुकान में रखे सिगरेट के बॉक्स में से विभिन्न कंपनियों की सिगरेट के लगभग 164 बंडल और गल्ले रखे करीब 7 हजार रुपए कैश नहीं था। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और हार्डडिस्क भी साथ ले गए थे। इसके बाद आसपास के कैमरे खंगालने पर तीन चोर दुकान में वारदात कर कार से निकलते नजर आए थे।

Advertisement

इनका कहना
फिलहाल चोरी के आरोपियों का सुराग नहीं मिला है। उनकी तलाश में दो टीमें लगी हुई हैं।
– लक्ष्मीकांत गौतम
एएसआई, थाना माधवनगर

28 मिनट में दिया था चोरी को अंजाम

Advertisement

कार से आए चोर पहले दुकान के सामने से निकले थे और चंद मिनटों बाद देर रात 3.03 बजे वापस लौटे। इसके बाद उन्होंने दुकान से सामान कार की डिक्की में रखा और 3.31 बजे वहां से रवाना हो गए। 28 मिनट में उन्होंने करीब 6 लाख रुपए की चोरी की। मामले में बीजेपी नगर मंत्री जितेंद्र कृपलानी ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए सीसीटीवी फुटेज सौंपे थे। पुलिस को जांच में उनकी लोकेशन बडऩगर मिली थी जिसके बाद उनकी तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

Related Articles