एक्सपायरी 2026 की, लेकिन चॉकलेट में फंगस, खाद्य विभाग ने लिए नमूने

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। यह कार्रवाई विशेष रूप से एक युवक की शिकायत के बाद की गई, जिसकी चॉकलेट में एक्सपायरी डेट 2026 होने के बावजूद फंगस पाई गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि मंगलवार को नानखेड़ा पुलिस थाने के सामने स्थित रिलायंस रिटेल लिमिटेड से एक युवक ने हर्शीज आलमंड चॉकलेट खरीदी थी। जब युवक ने रैपर खोला तो चॉकलेट पर फंगस लगी हुई थी। युवक की शिकायत पर बुधवार को टीम ने रिलायंस रिटेल लिमिटेड पर छापा मारा। जांच के दौरान अधिकारी शर्मा को भी हर्शीज आलमंड चॉकलेट के बॉक्स में फंगस लगी हुई मिली। अधिकारी ने मौके पर उपलब्ध उक्त कंपनी की 20 से अधिक टॉफियों को नष्ट करवाया। उन्होंने हर्शीज आलमंड चॉकलेट का नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेज दिया है।
मिठाई की दुकानों से भी सैंपल लिए
खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसी क्रम में शहर की अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई की। ढाबा रोड स्थित तरुण स्वीट्स से अधिकारियों ने मावा बर्फी और बताशा के नमूने लिए। जयकिशन स्वीट्स से गुलाब जामुन का नमूना लिया गया। सभी नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।









