2 साल पहले ससुर की हत्या करने वाला दामाद पकड़ाया

उज्जैन। दो साल पहले अपने ससुर की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी दामाद को शुजालपुर पुलिस की हिरासत से उज्जैन लाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
माधवनगर टीआई राकेश भारती ने बताया कि वर्ष 2023 में लक्ष्मीनगर निवासी अशोक रायकवार पर उनके दामाद सुरेश रायकवार ने चाकू से हमला कर दिया था। जब अशोक का पुत्र बीच-बचाव करने आया तो सुरेश ने उसे भी चाकू मार दिया था। घायल पिता-पुत्र को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान अशोक रायकवार की मौत हो गई थी। हत्या के बाद से आरोपी दामाद सुरेश रायकवार फरार चल रहा था, जबकि उसके साथी मांगीलाल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
थाना प्रभारी के अनुसार, हाल ही में पता चला कि फरार चल रहे सुरेश रायकवार को शुजालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उज्जैन पुलिस टीम प्रोडक्शन वारंट पर उसे शुजालपुर से उज्जैन लाई है। शुक्रवारको उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी।
इस बात पर हुआ था विवाद: जाँच में सामने आया था कि सुरेश शुजालपुर का आदतन बदमाश है और वह अपनी ससुराल उज्जैन में छुपकर फरारी काट रहा था। घटना वाली रात सुरेश का अपनी पत्नी आरती से विवाद हुआ था, जिसके बाद ससुर अशोक समझाने पहुँचे थे, तभी दामाद सुरेश ने उन पर हमला कर दिया था।









