तीन लाख रु. कीमत की चोरी इको कार पांच दिन बाद लावारिस मिली

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भाटपचलाना क्षेत्र के सुरेल गांव में घर के सामने से चोरी हुई इको कार पुलिस को लावारिस हालत में पांच दिन बाद ताल-नागदा क्षेत्र में मिली है। आशंका है कि पुलिस घेराबंदी के चलते बदमाश इसे छोड़कर भाग गए होंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल सुरेल निवासी हीरालाल डोडिया ने अपनी इको कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 5486 घर के बाहर खड़ी की थी। 14 नवंबर की रात अज्ञात बदमाश इसे ले भागा था। उन्होंने भाटपचलाना थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस फुटेज के आधार पर वाहन एवं अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही थी। उसे वाहन ताल-नागदा क्षेत्र की ओर की जाता दिखा था। ऐसे में इस मार्ग के आसपास लगातार सर्चिंग की जा रही थी। पुलिस दबाव बढऩे पर अज्ञात आरोपी वाहन जंगल में छोड़कर फरार हो गए। कार की कीमत करीब ३ लाख रुपए आंकी गई है।









