नए घाट की घटिया फिनिशिंग देख कलेक्टर नाराज, सुधारने के निर्देश

अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तब नजर आई असलियत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह शुक्रवार को सिंहस्थ-के लिए बनाए जा रहे नए घाटों का निर्माण देखने अचानक पहुंच गए। सांवराखेड़ी में नए घाटों की घटिया फिनिशिंग और कर्विंग के हाल देख कर वे नाराज हो गए और अधिकारियों को निर्माण कार्य की गलतियां सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने घाटों की कर्विंग और कांक्रीटिंग के कार्य में सही तरीके से फिनिशिंग न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यों में फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने और कांक्रीटिंग कार्य के दौरान निरंतर वाईब्रेटर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण स्थल पर राफ्टिंग और केसिंग के कार्य का भी अवलोकन किया और उप यंत्री को साइट पर रहकर निर्माण कार्य पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए।
जीवनखेड़ी घाट निर्माण देखने भी पहुंचे
सांवराखेड़ी के बाद कलेक्टर ने जीवनखेड़ी में निर्माणाधीन नवीन घाट स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने साइट पर मौजूद अधिकारियों और निर्माणकर्ता एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उनके द्वारा कभी भी निर्माण स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ईई डब्लूआरडी नमामी क्षिप्रे के योगेश बिड़ला एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।








