बेचने के लिए शराब लाया, नशे का सौदागर धराया

आदतन अपराधी हैं आरोपी, पहले से दर्ज हैं 7 प्रकरण, एक दिन की पुलिस रिमांड पर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार एक्शन में है। ऐसे ही एक मामले में बडऩगर पुलिस ने कानवन से बेचने के लिए शराब लेकर आ रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 22500 रुपए की 6 पेटी देशी शराब जब्त की गई है। आरोपी आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ पहले से ७ प्रकरण दर्ज हैं। उसे पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर है।
टीआई अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात गश्त के दौरान पुलिस ने रघु पिता मोहनलाल जायसवाल (24) निवासी कुनगारा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
तलाशी लेने पर उसके झोले से देशी प्लेन शराब की 6 पेटियां मिलीं जिसका कोई लाइसेंस भी नहीं था। पूछताछ में उसने केसुर रोड पर धार के कानवन थाना क्षेत्र से बेचने के लिए शराब लेकर आना बताया। इसके बाद उसके आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शराब जब्त की गई। पुलिस उसे थाने लेकर आई और आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस उसके नेटवर्क का पता लगा रही है। आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।आरोपी से शराब के स्त्रोत के बारे में पूछताछ जारी है एवं अग्रिम विवेचना प्रचलित है। थाना बडऩगर पुलिस की यह त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई अवैध शराब परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण साबित हुई है।
शराब के 6, मारपीट का एक प्रकरण दर्ज
टीआई पाटीदार ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है और पहले भी अवैध शराब परिवहन के केस में प्रकरण जा चुका है। उसके खिलाफ बडऩगर थाने में 7 प्रकरण दर्ज हैं जिसमें से 6 अवैध शराब परिवहन और 1 मारपीट का मामला है।








