साड़ी के साथ पहनें ये जैकेट जो देंगे मॉडर्न और रॉयल लुक

अगर आप अपनी साड़ी लुक को थोड़ा हटकर और मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो जैकेट या ब्लेजर के साथ साड़ी पहनने का ट्रेंड आपके लिए परफेक्ट रहेगा. यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ ट्रेडिशनल ग्रेस को बनाए रखता है, बल्कि आपको एक रॉयल और कॉन्फिडेंट अपील भी देता है. साड़ी को मॉडर्न टच देना कितना आसान और एलीगेंट हो सकता है. तो आइए जानते हैं इस ट्रेंड को अपने वेडिंग वॉर्डरोब में कैसे शामिल करें.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जैकेट का फैब्रिक सोच-समझकर चुनें
सर्दियों में भारी फैब्रिक वाले जैकेट जैसे वेलवेट, ब्रोकैड या सिल्क बेस्ट रहते हैं. ये आपके लुक को ग्रेसफुल बनाने के साथ-साथ ठंड से भी बचाते हैं. अगर आपकी साड़ी हल्के कपड़े की है, तो भारी जैकेट पहनें ताकि पूरा लुक बैलेंस में रहे.
कलर कॉन्ट्रास्ट से पाएं एलिगेंट लुक
साड़ी और जैकेट के कलर में कॉन्ट्रास्ट रखें. जैसे अगर आपकी साड़ी पेस्टल या न्यूट्रल टोन में है, तो डार्क कलर का जैकेट ट्राई करेंए जैसे वाइन, एमराल्ड ग्रीन या रॉयल ब्लू. वहीं, अगर साड़ी डार्क है, तो गोल्डन या बेज जैकेट उसे क्लासी लुक देगा.
सही लंबाई का जैकेट चुनें
जैकेट की लंबाई भी लुक को डिफाइन करती है. छोटे जैकेट या ब्लेज़र फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट हैं, जबकि लंबे केप स्टाइल जैकेट या श्रग आपको रॉयल फील देंगे. अगर आप शादी या रिसेप्शन अटेंड कर रही हैं, तो फ्लोर-लेंथ जैकेट चुनें जो आपके ओवरऑल लुक को रिच बनाएगा.
एक्सेसरीज को रखें सिंपल
साड़ी-जैकेट कॉम्बो खुद में काफी बोल्ड स्टेटमेंट देता है, इसलिए एक्सेसरीज को मिनिमल रखें. बस एक जोड़ी स्टेटमेंट ईयररिंग्स या क्लच काफी रहेगा. हेवी ज्वेलरी लुक को ओवरलोड कर सकती है.
फुटवियर और मेकअप भी रखें बैलेंस में
इस लुक के साथ स्टिलेटोज़ या ब्लॉक हील्स परफेक्ट रहेंगी. वहीं, मेकअप में ग्लोइंग बेस और बोल्ड लिप्स का कॉम्बिनेशन साड़ी-जैकेट लुक को पूरा करेगा. बालों को स्लीक बन या सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल करें ताकि पूरा लुक एलिगेंट लगे.
इस लुक की सबसे खास बात है कि यह हर उम्र और बॉडी टाइप की महिलाओं पर सूट करता है. जैकेट का फिटिंग और लंबाई अपने कम्फर्ट के हिसाब से चुनें, शॉर्ट क्रॉप्ड जैकेट्स स्लिम फिगर के लिए परफेक्ट हैं, जबकि लॉन्ग जैकेट्स एथनिक ड्रेप्स में रॉयल टच लाते हैं.









