सड़क पार कर रहे युवक की हादसे में मौत

उज्जैन। आगर रोड पर जैथल के नजदीक पिपलई मोड़ पर बुधवार शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक बस से उतरकर पैदल सड़क पार कर अपने गांव की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसे किसी छोटे लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी जिससे वह उछलकर सड़क की दूसरी ओर गिर पड़ा और पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जान गंवाने वाले युवक का नाम राहुल पिता अमरसिंह परमार उम्र 22 साल है। जयरामपुरा गांव में रहने वाले राहुल का भैरवगढ़ में ससुराल है, वह ससुराल से वापस अपने गांव जा रहा था। पिपलई मोड़ पर शाम करीब 6.30 बजे जैसे ही वह बस से उतरकर सड़क पार करने जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। राहुल के परिजनों के मुताबिक उसे साइकिल भी चलाना नहीं आता था। राहुल के परिवार में पत्नी सहित तीन बच्चे हैं। उसके इकलौते बेटे की उम्र तो फिलहाल 6 महीने की है। राहुल पिता के साथ खेती करता था। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद टक्कर मारने वाले दोनों ही वाहन चालक मौके से फरार हो गए। घट्टिया थाना पुलिस मामले में जांच करते हुए फरार वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
डंपर ने बाइक को रौंदा: आगर रोड पर मकोडियाआम नाका के नजदीक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को रौंद दिया। घटना में बाइक चालक सकुशल बच गया, जबकि बाइक डंपर के नीचे फंस गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। करीब 26 साल का युवक बाइक में मकोडियाआम नाका के नजदीक पंप से पेट्रोल भराकर जैसे ही मुख्य सड़क पर आया, डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। वह दूर जा गिरा और बाइक डंपर के पहियों में फंस गई। युवक को केवल मामूली खरोंच आई है।









