बिना नंबर के वाहन चलाने वालों पर नकेल पुलिस ने पकड़कर लगवाई नंबर प्लेट

टीआई बोले- लगातार चलता रहेगा अभियान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शहर में बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर नकेल कसने के लिए बडऩगर पुलिस ने शुक्रवार शाम को विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों को पकड़कर मौके पर ही नंबर प्लेट लगवाई गई और जिन वाहनों पर नंबर नहीं लिखे थे उस पर नंबर डलवाए गए। इसमें बाइक की संख्या अधिक थी। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम का पालन करने का सख्त संदेश भी दिया गया।
वर्तमान में युवाओं के बीच बिना नंबर के बाइक चलाने का फैशन सा बन गया है। दिन-ब-दिन ऐसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी। कानून के रखवालों को एक्शन में देख वाहन चालकों में खलबली मच गई। कई वाहन चालक तो पलटकर रफूचक्कर हो गए तो कुछ गलियों से होकर बच निकले लेकिन जो वाहन चालक पकड़ में आए उनके वाहनों पर पुलिस ने ऑन द स्पॉट नंबर प्लेट डलवा दी। इसके अलावा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।
चार स्थानों पर लगाए पॉइंट
पुलिस ने शाम को रूनिजा ब्रिज, सांवरिया चौपाटी, होटल देव पैलेस के पास बायपास और खोप दरवाजे पर चैकिंग पॉइंट लगाए। इस दौरान पुलिस के साथ मौके पर ही नंबर प्लेट बनाने वाला शख्स भी था। एक नंबर प्लेट बनाने के उस शख्स ने १५० रुपए और नंबर डालने के 50 रुपए लिए।
अपराध में होता है यूज
अक्सर देखने में आता है कि बिना नंबर प्लेट के वाहनों का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता है। इसके अलावा दुर्घटना होने पर उनकी पहचान करना भी मुश्किल होता है। ऐसे वाहनों पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया। जगह-जगह चैकिंग कर बिना नंबर प्लेट के वाहनों को रोका और चालकों पर कार्रवाई की। जो बिना नंबर प्लेट गाडिय़ां चला रहे थे। ऐसे वाहन चालकों पर सख्ती दिखाते हुए उनके वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाई।
इनका कहना
वाहन चालकों को लगातार यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह अभियान २५ नवंबर से शुरू किया गया है जो आगे भी लगातार जारी रहेगा। इसमें हाथोंहाथ प्लेट बनवाकर वाहनों पर लगवाई जा रही है।
अशोक कुमार पाटीदार, टीआई, थाना बडऩगर









