नागझिरी में ओवरब्रिज बनाने के लिए दो कंपनियां तैयार

टेंडर खुलने के बाद रेट का हो रहा असेसमेंट, जल्द होगा फैसला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। मक्सीरोड और देवासरोड को ओवरब्रिज के माध्यम से जोडऩे की तैयारी तेज हो गई है। इसका टेंडर खुल गया है और दो कम्पनियां इसे बनाने के लिए आगे आई हैं। दोनों के रेट का असेसमेंट और परीक्षण कर किसी एक को काम सौंपा जाएगा। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) इसकी कवायद कर रहा।
सिंहस्थ 2028 से पहले यह ओवरब्रिज भी बनकर तैयार होने की संभावना है। यूडीए का यह पहला ओवरब्रिज होगा। इसे बनाने के लिए यूडीए ने टेंडर खोल दिया है, जिसमें दो टेंडर सामने आए हैं। एक कंपनी इंदौर की है। दोनों ने जो रेट्स दिए हैं, उनका अभी मूल्यांकन और परीक्षण किया जा रहा है ताकि सही एजेंसी का चयन हो सके।
एजेंसी तय करने के बाद वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया की जाएगी। संभावना है कि दिसंबर अंत या जनवरी से काम शुरू कर दिया जाएगा। यह ब्रिज विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के लिए भी उपयोगी होगा। इसकी तीन ब्रांच होगी। एक ब्रांच पंचकोसी मार्ग कड़छा तरफ होगी। ब्रिज करीब 1 हजार मीटर लंबा होगा। यूडीए ने 28.52 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया था और 29 सितंबर की डेडलाइन तय की थी।
मक्सी रोड उद्योगपुरी जाना आना भी आसान
इस ओवरब्रिज के बनने से मक्सी रोड उद्योगपुरी जाना आना भी आसान होगा। अभी देवास रोड से नागझिरी होते हुए विक्रमनगर और उद्योगपुरी जाना पड़ता है। ब्रिज की एक ब्रांच देवासरोड नागझिरी तरफ होगी तो दूसरी विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास। तीसरी ब्रांच लालपुर पंचकोसी मार्ग तरफ होगी। लंबे समय से चल रही यूडीए की यह योजना अब धरातल पर उतरने के करीब आ गई है।









