हत्या के आरोपियों ने साथी के साथ नशे में की थी मारपीट, इंदौर में मौत

आरोपियों पर नीलगंगा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का दूसरा मामला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के एकतानगर स्थित एक पशु बाड़े में घुसकर अक्कू उर्फ अप्पू पिता मुरली माली (३२) निवासी इमलीपुरा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आरोपियों ने कवेलू कारखाना में शराब पार्टी की थी। इसी दौरान उनका मुखबिरी की शंका को लेकर अपने ही साथी लखन पिता स्व. रामेश्वर चौधरी (२८) निवासी सुतार बाखल, पंवासा से विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने लखन को जमकर पीटा और कड़े से उसकी कनपटी पर वार किया था।
इसके बाद आरोपी उसे घर भी छोड़ गए। इलाज के दौरान सिर में अंदरूनी चोट के चलते लखन की इंदौर के एमवाय अस्पताल में मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का दूसरा प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से तीन आरोपी जेल में है, जबकि एक की पुलिस को तलाश है।
दरअसल, एकतानगर में 22-23 नवंबर की रात पशु बाड़े में सो रहे अक्कू पर अंकित पारोचे, लक्की पारोचे, बिट्टू पारोचे निवासी आनंदनगर (नानाखेड़ा), बिट्टू बसोड़, विशाल, लखन चौधरी और संदीप उर्फ नाना ने चाकू मारकर हत्या की थी। कुछ देर में ही पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें से लखन घायल मिला था।
पुलिस ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती किया जहां से इंदौर रैफर कर दिया गया। परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला था कि लखन को घर छोडऩे आए साथियों ने बताया था कि शराब के नशे में गिरने से घायल हुआ है इसलिए बेहोश है। बाद में होश आने पर उसने अंकित, बिट्टू, विशाल और संदीप ने मारपीट करना बताया था लेकिन हत्या में शामिल होने की बात नहीं कही थी।
इधर, लखन की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दिमाग के अंदर ब्लीडिंग होने से उसकी रविवार रात मौत हो गई। मामले में नीलगंगा पुलिस ने अंकित, बिट्टू, विशाल और संदीप के खिलाफ हत्या का दूसरा प्रकरण दर्ज किया है।









