पिकअप में भरे थे मवेशी, कार में रखी थी शराब पुलिस ने पीछा किया तो वाहन छोडक़र भाग निकले

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। मवेशियों से भरी पिकअप और उसके आगे सफेद रंग की कार द्वारा पायलेटिंग करने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख वाहन चालकों ने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने पीछा किया तो चालक वाहन छोडक़र भाग निकले। तलाशी लेने पर पिकअप से क्रूरतापूर्वक भरे पांच गोवंश और कार से शराब जब्त की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, इंगोरिया पुलिस भ्रमण के दौरान सरसाना बायपास पहुंची। इसी दौरान सूचना मिली कि उज्जैन की ओर से बोलेरे पिकअप आ रही है जिसमें गोवंश भरे हैं। पिकअप के आगे सफेद स्विफ्ट कार चल रही है जो बडऩगर की ओर जा रही है। इसके बाद पुलिसककर्मी उज्जैन-बडऩगर रोड स्थित कृष्णा ढाबे के सामने पहुंचे तो कुछ देर बाद स्विफ्ट कार और उसके पीछे पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने रफ्तार तेज कर दी।
इसके बाद पीछे आ रही पिकअप के चालक ने भी तेजी से निकले। दोनों वाहनों को भागता देख पुलिस टीम ने पीछा शुरू किया। पुलिस को पीछे आता देख दोनों वाहनोंं के चालकों ने खरसौदखुर्द टोल-टैक्स से वाहनों को ग्राम ऊंटवास की ओर मोड़ लिया लेकिन आगे जाकर उज्जैन-बडऩगर हाइवे पर दोनों चालक अपने वाहनों को छोडक़र भाग निकले। पुलिस ने पिकअप में 5 मवेशी क्रूरतापूर्वक भरे मिले जिन्हें मुक्त करवाया गया।
पिकअप के कैबिन में प्लास्टिक की दो केन मिली जिसमें30-30 लीटर कच्ची शराब भरी थी। इसी तरह कार की तलाशी लेने पर डिक्की से 30 लीटर कच्ची शराब की से भरी केन मिली। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले में अज्ञात चालकों के खिलाफ पशुक्रूरता और आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दोनों वाहन नंबर के आधार पर पुलिस चालकों का पता लगाने में जुटी है।








