Advertisement

बलात्कार मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी के फरार तीन साथी गिरफ्तार

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त की, कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी का साथ देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों फरार थे। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

टीआई अशोक कुमार पाटीदार ने बताया १४ अक्टूबर २०२५ को फरियादिया ने अपनी १६ साल ६ माह की नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत की थी। इसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और ६ नवंबर को नाबालिग को इंदौर से दस्तयाब करते हुए आरोपी शंकर पिता भगवान सिंह चौहान (25) निवासी ग्राम गुरला थाना उन्हेल को पकड़ा। पुलिस ने प्रकरण में पाक्सो एक्ट की वृद्धि कर आरोपी को जेल भेज दिया था।

Advertisement

आरोपी शंकर का साथ देने वाले तीन अन्य आरोपी कृष्णा सिंह उर्फ कान्हा पिता रतनसिंह पंवार, गोपाल पिता रतनसिंह पंवार और अमर पिता हटेसिंह पंवार तीनों निवासी ग्राम नावदा फरार चल रहे थे। टीआई पाटीदार ने तीनों को पकडऩे के लिए टीम बनाई लेकिन आरोपी बार-बार लोकेशन बदल रहे थे। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा सिंह, गोपाल सिंह और अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त कार क्र. एमपी ०९ एएफ 0464 जब्त की गई। तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कृष्णा के खिलाफ पहले भी बडऩगर थाने में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

Advertisement

आरोपियों को पकडऩे में टीआई अशोक कुमार पाटीदार सहित एसआई चांदनी पाटीदार, प्रधान आरक्षक राहुलसिंह राठौर, रामनारायण चौहान, आरक्षक स्वरूप, अश्विनी पाठक, नारायण सरा, सैनिक गोवर्धन डाबी, भूपेंद्र बैरागी की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles