सडक़ों के चौड़ीकरण पर पूरा फोकस नजरअली परिसर से हटेंगे अतिक्रमण

निगमायुक्त और अपर आयुक्त ने किया काम का निरीक्षण
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नगर निगम ने सडक़ों के चौड़ीकरण पर फोकस कर लिया है। बुधवार सुबह नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा और अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह ने कोयलाफाटक से नजर अली मिल परिसर तक काम देखा और इसे तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया। नजर अली मिल परिसर से अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया। परिसर में अभी कई मजदूरों ने अपना डेरा जमा लिया है।
कोयलाफाटक से कंठाल चौराहे तक सडक़ चौड़ीकरण का काम सबसे पहले शुरू कर दिया गया था। वर्तमान में रोड का आवागमन बंद कर दिया गया है ताकि तेजी से काम शुरू किया जा सके। बुधवार को निगम आयुक्त मिश्रा और अपर आयुक्त सिंह ने निर्माण कार्यंका मौके पर जायजा लिया और समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी सहित निगम के इंजीनियर भी उपस्थित थे। निगम आयुक्त ने नालियों का काम ठीक से करने के निर्देश दिए। सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत इन सडक़ों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। दोनों अधिकारियों ने रविशंकर नगर सडक़ चौड़ीकरण का भी निरीक्षण किया।
पीएचई इंजीनियर को घर से बुलाया, लगाई फटकार
चौड़ीकरण में पीएचई की सुस्ती के कारण समस्याएं आ रही हैं। रविशंकर नगर रोड के निरीक्षण के दौरान लोगों ने गंदा पानी आने की शिकायत की तब प्रभारी इंजीनियर जाधव को घर से बुलाया गया। निगम आयुक्त और अपर आयुक्त ने फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई। कोयलाफाटक रोड चौड़ीकरण के दौरान भी नई लाइन फूटने की समस्या आई थी। पीएचई के अधिकारी मामले में सुस्त हैं। अधिकारियों ने गंदे पानी की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।









