Advertisement

ट्रेनों में किन्नरों का आतंक, उज्जैन आ रहे युवक के साथ रुपए को लेकर की मारपीट

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। ट्रेनों में किन्नरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर रुपयों को लेकर किन्नरों ने जमकर बवाल काटा और सागर से उज्जैन आ रहे पैसेंजर के साथ जमकर मारपीट की। उज्जैन पहुंचने पर पैसेंजर ने जीआरपी थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जीआरपी ने बताया कि घटना ट्रेन संख्या १९४९० गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में सोमवार को हुई। उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम सामानेरा निवासी विशाल अपने तीन दोस्तों के साथ सोमवार को सागर से उज्जैन आ रहे थे। सभी जनरल कोच में सवार थे। सीहोर स्टेशन पहुंचने से पहले दो किन्नर कोच में आए और यात्रियों से रुपए मांगने लगे। इसी दौरान रुपए को लेकर उन्होंने विशाल से विवाद करना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ा तो किन्नरों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख कोच में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद किन्नर ट्रेन से उतरकर भाग निकले। उज्जैन पहुंचने पर विशाल जीआरपी थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करवाया। जीआरपी ने फरियादी का मेडिकल करवाने के बाद जीरो पर कायमी करते हुए केस डायरी जीआरपी भोपाल को भेजी है।

10 दिन पहले मां-बेटी को दी थी धमकी

Advertisement

इसी तरह १० दिन पहले २१ नवंबर को ट्रेन नंबर 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में भोई मोहल्ला (रतलाम) की रहने वाली मनीषा पति जुझार अपनी 17 वर्षीय बेटी छाया के साथ रतलाम से उज्जैन का सफर कर रही थी। नागदा स्टेशन से दो किन्नर चढ़े और कोच में गाली-गलौच करते हुए यात्रियों से जब्त रुपए मांगने लगे।

इसी बीच उन्होंने मनीषा और छाया से रुपए को लेकर ना सिर्फ हाथापाई की बल्कि ट्रेन से फेंक देने की धमकी भी दी। विवाद बढ़ा तो सभी किन्नर नागदा आउटर पर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए थे। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद उन्होंने उज्जैन जीआपी को शिकायत की थी जिसमें जीरो पर कायमी की थी।

Advertisement

Related Articles