Advertisement

बदमाश गिरफ्त में आए, पुलिस ने निकाला जुलूस

लंबे समय से फरार आरोपियों पर दो थानों में गिरफ्तारी वारंट लंबित थे, कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। चिमनगंज मंडी पुलिस ने हफ्ता वसूली एवं संगठित अपराध में संलिप्त तीन आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाल दिया। लंबे समय से फरार आरोपियों पर दो थानों में गिरफ्तारी वारंट लंबित थे। तीनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

दरअसल, चिमनगंज क्षेत्र में हफ्ता वसूली, वाहनों में तोडफ़ोड़, आगजनी, मारपीट की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त प्रकरणों में संलिप्त आरोपी मक्सी रोड क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।

Advertisement

सूचना पर तत्काल टीम गठित कर दबिश दी और घेराबंदी कर मंगलनगर के रहने वाले तीन बदमाशों सूरज उर्फ जुड़ा पिता मुकेश यादव, चंचल उर्फ चवन्नी पिता बद्रीलाल बरगुंडा और अर्जुन पिता महेश बरगुंडा को धरदबोचा। आपको बता दें कि १ नवंबर को खिलचीपुर स्थित खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास रहने वाले करण पिता मानसिंह पटेल के डीजे वाहन में चंचल, सूरज और अर्जुन ने तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी थी और भाग निकले थे। पुलिस को इस मामले में भी तीनों की तलाश थी।

जहां दहशत फैलाई, वहीं लंगड़ाते रहे

Advertisement

लोगों में अपराध कर दहशत फैलाना, इनका पेशा बन चुका था। जिस क्षेत्र में बदमाश दहशत फैलाते थे, उसी जगह पर पुलिस उन्हें लेकर पहुंची। इस दौरान नंगे पैर, झुके हुए सिर के साथ लंगड़ाते हुए बदमाश भीगी बिल्ली बनकर चलते रहे।

हफ्ता वसूली कर लोगों को डराते थे

आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। जांच में थाना चिमनगंज मंडी से 2 गिरफ्तारी वारंट एवं इंदौर के थाना चंदननगर से 2 वारंट लंबित पाए गए हैं। पुलिस इनके नेटवर्क की जांच कर रही है। इसके अलावा अन्य धाराएं एवं संगठित अपराध अधिनियम जोड़े जाने पर भी विचार किया जा रहा है। इधर, पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपराधों से प्रभावित है तो वह बिना किसी संकोच के पुलिस को जानकारी दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles