चोर ने बैंक ऑफ इंडिया गोपालपुरा के ताले तोड़े

उज्जैन। मक्सीरोड़ के गोपालपुरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चोरी के प्रयास की घटना हुई है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने बैंक की शटर पर लगा ताला चटकाकर भीतर प्रवेश की कोशिश की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोर बैंक के भीतर प्रवेश नहीं कर सका। शटर के पीछे भी एक चैनल गेट था जिस पर ताला जड़ा था, इसी वजह से चोर असफल हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गुरुवार की सुबह हर रोज की तरह करीब 8.40 बजे बैंककर्मी सुमित सिसोदिया ताला खोलने पहुंचे तो उन्हें शटर का एक ताला टूटा मिला। किसी ने शटर को उचकाने का प्रयास किया था।
उन्होंन तत्काल ही पुलिस व बैंक मैनेजर शुभलक्ष्मी को इसकी जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी दीपिका शिंदे, माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती मौके पर पहुंचे।
इस वक्त तक बैंक के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई थी। एफएसएल दल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। इसके अलावा बैंक व आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों से रातभर के फुटेज खंगलवाए गए। इस मामले में पुलिस की जांच फिलहाल जारी है। फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।









