टॉवर पर रंगदारी, ठेला लगाने पर मांगे रु. नहीं देने पर चाकू से हमला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र में टॉवर चौक पर ठेला लगाने को लेकर रंगदारी करने और रुपए नहीं देने पर चाकू से हमला करने मामला सामने आया है। जिसमें तीन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। माधवनगर पुलिस ने बताया कि मितेश सोमवंशी निवासी नवाखेड़ा, हर्ष और उसका भाई गट्टू निवासी दरगाह मंडी ने टॉवर पर साहू फोटो कॉपी शॉप के सामने फ्रूट की दुकान लगाते हैं। दुकान के पास अमन पिता संदीप परमार (23) निवासी आदर्श राजीव रत्न कॉलोनी, नीलगंगा भी ठेला लगाता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
3 दिसंबर को रात करीब 10.30 बजे मितेश, हर्ष और गट्टू ने रंगदारी करते हुए उनकी दुकान के पास ठेला लगाने को लेकर रुपए मांगे। जब अमन ने रुपए देने से इंकार किया तो तीनों ने गाली-गलौच करते हुए उसे हाथ में पहने कड़े और चाकू से वारकर घायल कर दिया। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जांच अधिकारी सियाराम सिंह भदौरिया ने बताया कि आज ही जांच मेरे पास आई है। देखकर बताता हूं कि आरोपी पकड़ाए या नहीं।









