Advertisement

IND vs SA 3rd ODI : TEAM INDIA को मिला 271 रन का टारगेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है । भारत और साउथ अफ्रीका की टीम यहां पहली बार वनडे में आमने-सामने हुई । मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुआ और टॉस टीम इंडिया ने जीता ।मौजूदा स्थिति में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत को जीत के लिए 271 रन का टारगेट दिया है। विशाखापट्टनम के YS राजशेखर रेड्‌डी स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी।

साउथ अफ्रीकी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके।साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने 106 रन की पारी खेली। उन्होंने भारत के खिलाफ 7वां शतक लगाया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाए।

Advertisement

हालांकि, डॉ. YS राजशेखर रेड्‌डी स्टेडियम में कोहली के आंकड़े कोहली के शतक की संभावनाएं बढ़ा देते हैं।कोहली इस मैदान पर 97.83 के औसत से बल्लेबाजी करते हैं। विराट ने यहां खेले 7 मैचों में 3 शतक लगाए हैं यानी कि हर दूसरा दूसरे मैच में शतक। कोहली ने यहां 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 585 रन बनाए हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

Advertisement

भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।

मैच कहां देखें? भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज देख सकते हैं।

Related Articles