Advertisement

भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल पर बनी रणनीति

तैयारी सिंहस्थ की… पुलिस कप्तान ने ली बैठक, अब हर शुक्रवार को करेंगे तैयारियों की प्रगति की समीक्षा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। सिंहस्थ 2028 में लाखों श्रद्धालुओं के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को कंट्रोल रूम में बैठक ली। इसमें विभागीय समन्वय को मजबूत करते हुए संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा क्राउड मैनेजमेंट, सिक्योरिटी और ट्रैफिक कंट्रोल पर रणनीति बनाई गई। इस दौरान एसपी ने कहा कि सिंहस्थ की सुरक्षा एवं व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर का मॉडल बनाना हमारा लक्ष्य है। बैठक में एसपी पीटीएस मनीषा पाठक, एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर तथा आलोक शर्मा सहित सीएसपी, डीएसपी और अन्य संबंधित शाखाओं के अधिकारी सहित जीआरपी के अधिकारी भी शामिल हुए।

भीड़ प्रबंधन

Advertisement

घाटों, मंदिर मार्गों और मुख्य आयोजन स्थलों पर भीड़ प्रवाह का डेटा आधारित विश्लेषण करने के निर्देश दिए।

संवेदनशील स्थानों पर क्यू सिस्टम, रूट डायवर्जन और हाई-डेंसिटी मोमेंट्स के लिए अग्रिम प्लान तैयार करना।

Advertisement

फोर्स तैनाती को सेक्टर एवं झोनन आधारित प्रणाली से और मजबूत करने पर जोर।

मार्ग सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण

शहर के प्रवेश मार्गों, पार्किंग स्थलों, घाटों एवं प्रमुख चौराहों का मेप बेस्ड अध्ययन कर सुचारू आवागमन सुनिश्चित होगा।

भीड़ बढऩे पर ग्रीन कॉरिडोर, वन-वे सिस्टम और वैकल्पिक मार्ग त्वरित रूप से लागू करने की योजना तैयार की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस को रियल-टाइम अपडेट सिस्टम सुदृढ़ करने के निर्देश।

आपातकालीन प्रतिक्रिया

कंट्रोल रूम, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के बीच इंटीग्रेटेड रिस्पांस सिस्टम को मजबूत करेंगे।

महत्वपूर्ण स्थानों पर क्यूआरटी, फायर एंड रेस्क्यू, एम्बुलेंस रिस्पॉन्स को समयबद्ध सक्रिय रखना।

भीड़ के चरम समय के लिए डिप्लॉयमेंट प्लान पूर्व तैयार रखना।

तकनीकी निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था

 ड्रोन, सीसीटीवी, एआई आधारित निगरानी एवं फेस रिकॉग्निशन तकनीक का अधिकतम उपयोग करना।

सभी सेक्टर प्रभारी को अपने क्षेत्र की डिजिटल मॉनिटरिंग रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करना।

वीआईपी मूवमेंट एवं रूट प्लानिंग

वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम श्रद्धालुओं पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए पूर्व-निर्धारित मार्ग, बफर झोन और समय-आधारित प्लान तैयार करना।

एएसपी, सीएसपी और डीएसपी को मैप की माइक्रो स्टडी कर विस्तृत रूट सुरक्षा प्रस्तुतिकरण तैयार करना

हर शुक्रवार को होगी समीक्षा
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब से हर शुक्रवार को सिंहस्थ से संबंधित समीक्षात्मक बैठकें आयोजित की जाएंगी जिसमें तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के साथ जरूरी रणनीतियों को अपडेट किया जाएगा।

इधर, शाही एवं पर्व स्नान के दौरान ट्रैफिक रूट की प्रस्तावित व्यवस्था की दी जानकारी

इ धर, शुक्रवार को सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह और कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने भी सिंहस्थ महापर्व के मद्देनजर यातायात और आवागमन व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली। इसमें शहर में प्रवेश के प्रमुख मार्गों की जानकारी दी गई और शाही व पर्व स्नान के दौरान ट्रैफिक रूट की प्रस्तावित व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।

इसमें इंदौर रोड, देवास रोड, मक्सी रोड, आगर-मालवा रोड, बडऩगर रोड, चिंतामण रोड में सार्वजनिक व निजी वाहनों के प्रवेश, पार्किंग और वापसी की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। मेला अधिकारी ने निर्देश दिए कि पार्किंग के लिए मेन पॉवर की ज्यादा जरूरत होगी और मुख्य मार्गों पर कुछ दूरी पर पार्किंग बनाई जाएगी जहां निजी वाहन पार्क होंगे। वहां से यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए बसों का संचालन मेला शुरू होने के पहले दिन से किया जाएगा। शाही व पर्व स्नान पर यातायात की व्यवस्था अलग होगी। सिंहस्थ के सामान्य दिनों में अलग से व्यवस्था करना होगी। सार्वजनिक बसों का संचालन सिंहस्थ मेला लगने के पहले दिन से किया जाएगा।

दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था : दिव्यांगजनों और सीनियर सिटीजनों के लिए स्नान की व्यवस्था अलग होगी। इसके लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश मेला अधिकारी ने दिए। बैठक में बताया कि पार्किंग व्यवस्था के लिए एक एजेंसी निर्धारित की जाएगी जिसके बाद ही इसका क्रियान्वयन किया जाएगा।

Related Articles