Advertisement

IND vs SA, 1st T20 : भारत ने 101 रन से पहला टी-20 जीता

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 101 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने नौवीं बार कोई टी-20 मैच में 100 रन या इससे ज्यादा के अंतर से जीता है। दूसरा टी-20 मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा।मंगलवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने हार्दिक पंड्या की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 74 रन बनाकर ही सिमट गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हार्दिक ने 28 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 59 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से लुंगी एनगिडी को 3 और लुथो सिपामला को 2 विकेट मिले।जवाब में डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। 7 प्लेयर्स 10 रन तक भी नहीं पहुंच सके। भारत से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला।बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। वहीं हार्दिक ने 100 छक्के पूरे किए, गेंदबाजी में उनके नाम भी 99 विकेट हो गए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

 

Advertisement

Related Articles