Advertisement

खेत जाने के लिए किसान परिवार ने मांगा हेलिकॉप्टर

उज्जैन-गरोठ रोड निर्माण के कारण खेत पर जाने का रास्ता बंद, इस बार बोवनी तक नहीं कर पाई महिला किसान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन- गरोठ रोड निर्माण में प्रशासनिक अनदेखी ने घट्टिया तहसील के उटेसरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले एक किसान परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। हाल यह है कि रोड की ऊंचाई के कारण खेत तक जाने वाले रास्ता बंद हो गया है, जहां हर खेत में फसलें लहलहा रही हैं, वही किसान का खेत सूखा पड़ा हुआ है। अब किसान ने प्रदेश सरकार और स्थानीय अधिकारियों से हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि वह खेत पर आना-जाना कर सके।

 

उटेसरा की रहने वाली 70 साल की गीता बाई पति रामलाल राजोरिया का परिवार गरोठ रोड निर्माण के कारण परेशानी का सामना कर रहा है। रोड के पास उनका खेत आता है और यहां तक जाने का रास्ता बंद हो गया है। रोड निर्माण के पहले उन्होंने अधिकारियों को बताया भी था कि ऊंचाई के कारण खेत पर जाने का रास्ता बंद हो जाएगा,अंडरपास का प्रोविजन करें लेकिन अफसरों ने उनकी नहीं सुनी और अंडर पास नहीं बनाया। वह केवल आश्वासन देते रहे कि रास्ता देंगे। काम पूरा हो गया, लेकिन रास्ता नहीं छोड़ा।

Advertisement

कैसे होगा गुजर-बसर

गीता बाई का पूरा परिवार करीब साढ़े तीन बीघा जमीन पर खेती कर परिवार का गुजर-बसर करता है। बेहद कम जमीन होने के बाद भी परेशानियों के बीच खेती-किसानी के जरिए उनका परिवार चलता है। लेकिन इस बार फसल ही नहीं बो पाए। अब उनके सामने दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत करने किसान परिवार सीएम हेल्पलाइन के साथ ही जनसुनवाई में भी कई बार पहुंचा। समस्या बताई, खेत पर जाने का रास्ता बंद होने की जानकारी भी दी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। अब परेशान महिला किसान ने प्रदेश सरकार और अधिकारियों से मांग की है कि हमारे खेत पर जाने का रास्ता दें, अगर रास्ता नहीं बनता है तो हम गरीब किसान को शासकीय हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवा दीजिए ताकि हम खेत पर जाकर फसल बो सकें।

Advertisement

अफसर कर रहे टालमटोल

रास्ते का समाधान हमने कर दिया था। निराकरण के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए थे।
राजाराम करजरे
एसडीएम, घट्टिया

मैं अभी बाहर हूं, मामला दिखवाता हूं। जल्दी ही निराकरण करेंगे।
आदर्श शर्मा
तहसीलदार, घट्टिया

Related Articles