Advertisement

होटल का कमरा सील, संचालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध

वेल्वेट होटल से मिली युवतियों को भेजा वन स्टॉप सेंटर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लव जिहाद की आशंका में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और महाकाल पुलिस द्वारा गुदरी चौराहे के नजदीक होटल वेलवेट से दो युवक और दो युवतियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक समीर के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन का अपराध दर्ज किया है, इसके साथ ही होटल का कमरा भी सील कर दिया गया है।

 

सोमवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की सूचना के बाद पुलिस की टीम होटल वेलवेट पहुंची थी। यहां पहुंचने पर पता चला कि होटल के 301 नंबर कमरे में चंडीगढ़ की दो युवतियों के साथ दो युवक ठहरे हंै, इनमें से एक युवक का नाम मोहम्मद मेहताब पिता मुस्तफा है। जांच के दौरान पता चला कि होटल संचालक के रजिस्टर में मोहम्मद मेहताब का नाम ही दर्ज नहीं है, न ही उसका आधार कार्ड लिया गया था। इसी आधार पर होटल संचालक समीर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

Advertisement

मोहम्मद मेहताब के खिलाफ भी पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल के मुताबिक दोनों युवक और दोनों ही युवतियां चंडीगढ़ में एक ही मोहल्ले के रहने वाले हंै। युवतियों के उज्जैन में होने की सूचना उनके परिजनों को दी गई है, देर रात दोनों युवतियों को वन स्टाप सेंटर भिजवा दिया गया था

Advertisement

Related Articles