Advertisement

सड़क पर दुकानें-गाडिय़ां देख प्रशासक नाराज

उज्जैन। गेट-4 के बाहर बड़ा गणेश से हरसिद्धि चौराहे तक सड़क पर दुकानें-गाडिय़ां देख प्रशासक प्रथम कौशिक नाराज हो गए।
वे नववर्ष के पहले व्यवस्था देखने निकले थे। गेट नंबर चार के बाहर पहुंचे तो मौजूद सुरक्षा अधिकारी को उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा- आपकी सहमति के बिना दुकानें नहीं लग सकती। अब हटाना भी आपको ही पड़ेगा। शाम तक पूरा रोड क्लीन चाहिए। यहां पर उन्हें जगह-जगह गदंगी भी मिली। साहब की नाराजगी के बाद शाम को मंदिर के सुरक्षा अधिकारी होमगार्ड के जवान और सुरक्षा एजेंसी की क्यूआर टीम लेकर इस रोड के साफ कराने निकले। जगह-जगह खड़ी गाडिय़ों को वहां से हटवाया और फूल प्रसाद व अन्य दुकानों को हटाने की कार्रवाई की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वीआईपी ड्यूटी से फुर्सत नहीं
मंदिर सुरक्षा व्यवस्था की कमान होमगार्ड के प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया के जिम्मे हैं। मंदिर ने एक रिटायर्ड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जयंत राठौड़ को हायर किया है। जिम्मेदारों ने राठौड़ को मंदिर के बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, अतिक्रमण व यातायात व्यवस्थित बनाने की जिम्मेदारी दी है। लेकिन बाहर के हालात देखकर साफ है कि अतिक्रमण, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात बदहाल हैं। सूत्र बताते हैं कि वे अकसर मंदिर आने वाले वीआईपी की ड्यूटी में लगे रहते हैं मंदिर के बाहर सड़क पर बैठे अधिकतर व्यापारी बाहुबली हैं या फिर वरदहस्त प्राप्त। ये लोग क्यूआरटी को ही भगा देते हैं। सुरक्षा अधिकारी बामनिया ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस का भी सहयोग लेंगे।

 

आज सुबह मंदिर परिसर और रुद्रसागर क्षेत्र का जायजा लिया

Advertisement

साल के अंतिम दिनों और नववर्ष की तैयारियां श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुरू हो गई हैं। इस दौरान आने वाले लाखों दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन हो सकें, इसके लिए अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने मंदिर के अंदर और रुद्रसागर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान परिसर एवं आसपास चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मंदिर परिसर की व्यवस्थाएं और सुदृढ़ हो सकें।

Advertisement

Related Articles