330 मीटर की सीमेंट-कांक्रीट सड़क का काम अगले आठ दिनों में होगा खत्म

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में सिंहस्थ की तैयारियों के चलते शहर के अंदरुनी और बाहरी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं के साथ शहरवासियों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 44 स्थित शहीद पार्क के समीप एसएस हॉस्पिटल से एमपी हॉस्पिटल तक सीमेंट-कांक्रीट सड़क का काम तेजी से किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
35 लाख रुपए से बन रही 330 मीटर की इस सड़क का काम तीन टुकड़ों में किया जा जा रहा है जिसमें से एमपी हॉस्पिटल के हिस्से वाले काम पूरा हो चुका है, जबकि अन्य दो हिस्सों का काम भी तेजी से जारी है। इस काम को इंदौर की पीएस इंफ्राटेक कंपनी कर रही है। सुपर वाइजर नागेंद्र राजेंद्रवाल ने बताया 1 दिसंबर से काम की शुरुआत हुई थी जो अगले 8 दिनों में खत्म हो जाएगा।

धूल और गड्ढों से मिलेगी निजात
पहले डामरीकरण की सड़क हुआ करती जो समय के साथ क्षतिग्रस्त हो गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए थे लेकिन अब उसकी जगह सीमेंट-कांक्रीट की सड़क बनाई जा रही है जिससे ना तो धूल उड़ेगी और ना ही टूटफूट होगी।
उलट नजर आई सच्चाई
एसएस हॉस्पिटल के समीप बन रही सड़क को लेकर एक शख्स ने वीडियो बनाकर भेजा जिसमें उसने आरोप लगाया कि सड़क बनाने में नियमों का ख्याल नहीं रखा गया है। यहां सीवरेज की लाइन ही नहीं डली है और इसके बिना सड़क बना दी गई जिसे बाद में फिर खोदा जाएगा। इसके अलावा नालियां भी नहीं बनाई गईं। इसकी पड़ताल करने जब अक्षरविश्व टीम मौके पर पहुंची तो सच्चाई वीडियो के उलट थी।
जिस जगह सड़क बनाई गई है उसे पास नालियां पहले से ही बनी हुई हैं और सीवरेज का काम भी पूरा हो चुका है। इसी के बाद उस पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में वार्ड क्र. 44 की पार्षद नीलम कालरा ने बताया नालियां पहले हैं जिसे आसपास के रहवासी व दुकानदारों ने कवर कर ली हैं, अगर उन्हें तोड़ते हैं तो उन्हीं लोगों को परेशानी होगी। इसके अलावा सीवरेज की लाइन का काम भी पूरा हो चुका है, उसके बाद ही सड़क बन रही है।









