ठिठुरन बरकरार, रात के पारे ने लगाई छलांग

गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए शहरवासी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे शहरवासियों को शुक्रवार-शनिवार की रात मामूली राहत मिली। रात का तापमान 7.2 से बढ़कर 8.5 डिग्री पर पहुंच गया। सीजन में सबसे कड़ाके की ठंड शुक्रवार तड़के दर्ज की गई थी तब रात के पारे ने इस सीजन में पहली बार 7.2 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छुआ था।

सनानती कैलेंडर में पौष महीने को कड़क ठंड का महीना माना जाता है और यह महीना अपने नाम को साकार कर रहा है। पिछले 12 दिन से रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। सर्दी का यह दौर आगे भी जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार को ही दिन का तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते दिन से 1 डिग्री कम था।
अब कोहरे का दौर भी
कड़क ठंड के बीच अब शहर में कोहरे का दौर भी शुरू हो गया है। रात से लेकर तड़के तक कोहरा दिखाई दे रहा है। खासकर वाटर बॉडीज वाले इलाकों में इस दौरान कोहरे की घनी धुंध दिखाई दे रही है।
कड़क ठंड का दौर आगे भी जारी रहने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार कड़क ठंड का दौर अभी और भी आगे जारी रहने की उम्मीद है, इसकी वजह से कि ठंड को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम अभी सक्रिय नहीं है। दूसरी ओर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ जेट स्ट्रीम का दौर चल रहा है और ऐसे में ठंड के तेवर और तीखे ही रहने वाले हैं।
फसलों के लिए लाभदायक
फिलहाल जिले भर में पड़ रही कड़ाके की ठंड रबी सीजन और सब्जियों की फसल के लिए खासी लाभदायक है। बोवनी के बाद गेहूं के पौधे अब ऊपर आ गए हैं और मटर फली में दाना भी अच्छा बैठ रहा है। आलू अब खेतों से निकल कर मंडी पहुंचना शुरू हो गया है।









