Advertisement

सट्टेबाजी एप मामला : सात हस्तियों पर ईडी की कार्रवाई

युवराज सिंह, सोनू सूद की संपत्ति जब्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नईदिल्ली। सट्टेबाजी एप 1एक्स-बेट से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने फिल्म जगत से जुड़ी पांच और क्रिकेट से जुड़ी दो हस्तियों की संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला, नेहा शर्मा और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह शामिल हैं।

 

सट्टेबाजी एप 1एक्स-बेट से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के दायरे में आए इन सितारों पर एप का प्रचार कर भारत में इसे बढ़ावा देने के आरोप हैं। ईडी ने बताया कि मामले में सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला, नेहा शर्मा, बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह व रॉबिन उथप्पा की संपत्तियां जब्त की हैं। तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की भी संपत्ति जब्त की गई है। इनका कुल मूल्य 7.93 करोड़ रुपए है।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, यह मामला एक हजार करोड़ से अधिक का हो सकता है। रकम के लेन-देन के लिए छह हजार से ज्यादा फर्जी खातों का इस्तेमाल किया गया। विदेशी कंपनियों से रकम भारतीय खातों में भेजी गई, ताकि यह विज्ञापन की रकम प्रतीत हो।

Advertisement

Related Articles