Advertisement

एसआईआर: सबसे ज्यादा वोटर के नाम दक्षिण में कटेंगे, सबसे कम बडऩगर में

प्रारंभिक मतदाता सूची 23 को होगी प्रकाशित, 14 फरवरी तक दस्तावेज जमाकर जुड़वा सकेंगे नाम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

21 फरवरी को होगा फाइनल प्रकाशन

 

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्पेशल इंटेसिव रीजन (एसआईआर) में मैपिंग का काम पूरा होने के बाद यह साफ हो गया है कि किस विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर के नाम काटे जाएंगे। सबसे ज्यादा नाम उज्जैन दक्षिण विधानसभा से बाहर होंगे। इनका प्रतिशत 13.77 रहेगा। सबसे कम नाम बडऩगर विधानसभा से कटेंगे और यह प्रतिशत में 5.37 फीसदी होगा। हालांकि, प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा नाम उज्जैन उत्तर में 15.23 फीसदी कटेंगे। बीएलओ पोर्टल में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक अभी तक जिले में 48 हजार वोटर मैपिंग से बच गए हैं। 23 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद बीएलओ इन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने के नोटिस देंगे। 14 फरवरी तक मैपिंग से छूटे मतदाता एईआरओ के समक्ष दस्तावेज का सत्यापन करवां सकेंगे। 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी।

Advertisement

मैपिंग से छूटे मतदाताओं को फिर मिलेगा मौका
सात विधानसभा क्षेत्रों में 48,789 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है। इनके नाम पोर्टल में लॉक हो गए हैं। 23 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली प्रारंभिक मतदाता सूची में इनके नाम रहेंगे। हालांकि 21 फरवरी को आने वाली फाइनल सूची में जगह बनाने के लिए इन वोटरों को दस्तावेज देने होंगे और इनका सत्यापन एईआरओ से करवाना होगा।

घर पर नोटिस लेकर आएंगे बीएलओ
मैपिंग से चूके मतदाताओं को नोटिस देने के लिए बीएलओ एक बार फिर उनके घरों पर दस्तक देंगे। 24 दिसंबर से दो प्रतियों में नोटिस लेकर वह ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाएंगे। वह नोटिस की एक प्रति वोटर को देंगे, जबकि दूसरी प्रति अपने पास रखेंगे। मतदाताओं को नोटिस में बताए दस्तावेज लेकर 14 फरवरी तक एईआरओ के पास जाना होगा। तय सेंटर पर बैठै एईआरओ वोटर के दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और सत्यापित होने पर पावती की रसीद मतदाता को देंगे। सत्यापन के बाद वोटर का नाम 21 फरवरी को आने वाली फाइनल वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा।

Advertisement

किस विधानसभा में कितने वोटर के नाम कटेंगे

विधानसभाकुल मतदातानाम कटेंगेप्रतिशत (%)
बडनगर2,10,97811,3205.37
घट्टिया2,30,28013,1725.72
महिदपुर2,22,32812,7115.72
नागदा-खाचरौद2,27,87313,6355.98
तराना1,91,58612,5006.52
उज्जैन दक्षिण2,73,89437,72813.77
उज्जैन उत्तर2,39,16436,42115.23
कुल15,96,1031,37,4878.61

 

1.37 लाख का नाम कटने की उम्मीद
एसआईआर में मैपिंग का काम पूरा हो गया है। 1.37 लाख वोटर के नाम कटने की उम्मीद है।48 हजार की मैपिंग नहीं हो सकी है। यह एईआरओ से दस्तावेज सत्यापित करवाकर फाइनल सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं। 21 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी।
– संदीप सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी

Related Articles