नानाखेड़ा पर बेटे ने छोड़ा, शाम को रेल पटरी पर दो टुकड़ों में लाश मिली

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सेंटिंग कारोबारी एक व्यक्ति की शनिवार शाम को जयसिंहपुरा क्षेत्र में ट्रेन से दो हिस्सों में कटी लाश मिली है। सुबह व्यापारी को उसके बेटे ने नानाखेड़ा चौराहे पर छोड़ा था और उन्हें काला पत्थर क्षेत्र में चल रही साइट पर पहुंचना था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक का नाम मुन्ना पिता गौरीशंकर कौशल निवासी मक्सी रोड है। मुन्ना सेंटिंग का काम करता है। बेटा राहुल भी उसी के साथ काम करता है। इनकी काला पत्थर और नानाखेड़ा क्षेत्र में साइट चल रही थी। शनिवार को राहुल पिता मुन्ना को लेकर साइट पर पहुंचा। पिता को उसने काला पत्थर की साइट पर जाने के लिए नानाखेड़ा पर छोड़ा और चला गया।

शाम तक राहुल को पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं। शाम को महाकाल पुलिस ने लालपुल क्षेत्र से दो हिस्सों में कटी लाश रेलवे पटरी से बरामद की। शिनाख्ती के लिए पुलिस ने क्षेत्र के कुछ सोशल मीडिया ग्रुप पर लाश के फोटो वायरल करवाए। इन फोटो को देखकर राहुल को पता चला कि उसके पिता की ट्रेन में चपेट में आने से मौत हो गई है।
हादसा या खुदकुशी? पुलिस की जांच जारी
पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि मुन्ना ट्रैक पर कैसे पहुंचा। मामला हादसा है या उसने आत्महत्या की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।









