Advertisement

व्यापारी को बताए बिना 16 लाख की सोयाबीन बेची

व्यापारी के सहयोगी और मुनीम पर दर्ज मुकदमा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। मंडी व्यापारी को उनके सहयोगी ने 16 लाख का चूना लगा दिया। व्यापारी को बताए बिना सहयोगी ने १६ लाख की सोयाबीन खरीद ली और खुद की पत्नी की फर्म को बेच दी। मामले की जानकारी मिलने पर मंडी व्यापारी ने चिमनगंज थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है। मंडी व्यापारी विजय पित अमृतलाल कोठारी ने बताया कि वो मंडी में एवीएस कंपनी के लिए खरीदारी करते हैं।

 

मदद के लिए उन्होंने बजरंग नगर निवासी नंदकिशोर जायसवाल को नौकरी पर रखा था। उनकी कंपनी के बिल के जरिए नंदकिशोर मंडी में खरीदारी करता था। पिछले कुछ दिनों से काम ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने नंदकिशोर को बाहर कर दिया था, लेकिन कंपनी की रसीद नंदकिशोर के पास ही थी। विजय कोठारी ने बताया कि तीन चार दिन पहले वे ससुराल में गमी होने के कारण रतलाम गए थे। इसी बीच नंदकिशोर ने उनकी कंपनी की रसीद का दुरुपयोग कर ३५९ किलो सोयाबीन बीज की खरीदी की और पत्नी मीनल जायसवाल के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी दर्श इंटरप्राइजेस को बेच दी।

Advertisement

मंडी से फोन आया तो पता चला

सोयाबीन खरीदी की जानकारी उन्हें उस वक्त लगी जब मंडी से किसानों को भुगतान करने का फोन आया। जानकारी मिलते ही वे तुरंत उज्जैन आए। किसानों का भुगतान कराया और नंदकिशोर व मुनीम अखिलेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। चिमनगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Related Articles