महाकाल मंदिर में 111 किलो पीतल के नंदी किए भेंट

अक्षरविश्व न्यूज”उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर मेें रविवार को जयपुर निवासी एक दर्शनार्थी ने १११ किलो वजन के पीतल के नंदी भेंट किया। जयपुर निवासी विपिन बंसल ने पुजारी राजेश शर्मा की प्रेरणा से भगवान महाकाल को यह पीतल का नंदी समर्पित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
नंदी का वजन 111 किलो है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि सुंदर पीतल के नंदी को मंदिर में उचित स्थान पर स्थापित किया जाएगा। मंदिर समिति ने दानदाता विपिन बंसल को महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया। बंसल ने भेंट देते वक्त समिति सदस्यों को बताया कि मनोकामना पूरी होने पर उन्होंने भगवान महाकाल के श्री चरणों में यह भेेंट अर्पित की है।

Advertisement









