इनामी बदमाश की रिमांड खत्म आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। किराए पर आयशर वाहन लेकर उसे किसी और बेचकर धोखाधड़ी करने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को पुलिस उसे फिर से कोर्ट में पेश करेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, 7 अक्टूबर को फरियादी साबिर पिता कालू खां निवासी कजलाना ने बडऩगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि इरफान पिता उमर हयात निवासी मल्हारगढ़ और बबलू पिता मुनीरउद्दीन निवासी महिदपुर उससे ड्राइवर बनकर मिले और मेरा आयशर क्रमांक एमपी ०9 डीएल 7584 को किराए पर लिया और षड्यंत्रपूर्वक अन्य किसी को बेच दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

8 अक्टूबर को आरोपी इरफान पिता उमर हयात को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया और अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान इरफान ने अपने साथी बबलू उर्फ शफीक पिता मुनीरउद्दीन के साथ वाहन बेचना कबूला। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान 18 दिसंबर को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी बबलू महिदपुर के किला रोड में घूम रहा है जिसके बाद महिदपुर पुलिस की टीम के साथ दबिश देकर उसे धरदबोचा गया।
कोर्ट ने सौंपा था रिमांड पर
टीआई अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि आरोपी बबलू उर्फ शफीक को १९ दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे २२ दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सोमवार दोपहर बाद उसे दोबारा कोट में पेश किया जाएगा।









