बैग में छिपाकर बेच रहा था चायना डोर, पुलिस ने दबोचा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कड़े प्रतिबंध के बाद भी कुछ लोग शहर में चायना डोर बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार शाम को पुलिस ने खूनी चायना डोर बैग में छिपाकर बेच रहे एक युवक को 25 रील के साथ पकड़ा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नीलगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि वाकणकर ब्रिज के पास एक युवक बैग में चायना डोर रखकर सप्लाई के लिए खड़ा है। पुलिस टीम ने रविवार रात करीब 8 बजे मौके पर पहुंचकर उसे धरदबोचा। आरोपी का नाम लक्की पिता स्व. किशोर परमार (21 वर्ष) निवासी राजीव रत्न कॉलोनी को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके बैग से चायन डोर के 25 गट्टे मिल जिसके जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए है।

मोबाइल कॉल से मिल रही डिलीवरी
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अब यह कारोबार दुकानों के बजाय सीधे संपर्क पर चल रहा है। आरोपी लक्की ने कुछ मोबाइल नंबरों पर कॉल कर यह रील मंगवाई थी। पुलिस अब उन नंबरों की कॉल डिटेल निकाल रही है ताकि मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके। इससे पूर्व हुई कार्रवाई में नागझिरी निवासी कुलदीप का नाम सामने आया था जिसकी तलाश जारी है।
चायना डोर के खिलाफ कार्रवाई
नीलगंगा थाना- पिछले रविवार 4७ रील जब्त की अब फिर 25 रील पकड़ी।
चिमनगंज थाना- शनिवार को कृषि उपज मंडी से 3 युवकों से 23 रील जब्त की।
एक सप्ताह में 1 नाबालिग सहित 9 युवक गिरफ्तार कुल 105 रील बरामद।
पतंगबाजी के दौरान छत से गिरकर 12 साल का बालक गंभीर घायल
उज्जैन। मकर संक्रांति से पूर्व शहर में पतंगबाजी का दौर शुरू होते ही हादसों की खबरें डराने लगी हैं। रविवार शाम को बेगमपुरा क्षेत्र में पतंग उड़ाते समय एक 12 वर्षीय बालक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बेगमपुरा निवासी शाहवाज पिता मोहम्मद सईद (12 वर्ष) रविवार शाम अपनी घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंगबाजी के रोमांच में उसका ध्यान छत की मुंडेर से हट गया और वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। घायल बालक को उसका भाई अकबर तुरंत चरक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है।
खतरनाक साबित हो रहे हैं ये तीन कारण: शहर में पिछले कुछ दिनों में पतंगबाजी से जुड़े हादसों के डरावने आंकड़े सामने आए हैं। शाहवाज की तरह कई बच्चे पतंग लूटने या उड़ाने के चक्कर में छतों और ऊंचाइयों से गिरकर घायल हो रहे हैं। पिछले दिनों आगर रोड नाका नंबर 5 पर एक बालक बिजली की हाईटेंशन लाइन में फंसी डोर को खींचते समय करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था। रेलवे स्टेशन (प्लेटफार्म नंबर 8) पर भी डोर खींचते वक्त एक बच्चा ट्रेन लाइन की चपेट में आ चुका है।









