शिवपुरी, झांसी, दतिया और देवास से आए थे चोरी करने

मामला व्यास कॉलोनी में चोरी का…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। बडऩगर तहसील की व्यास कॉलोनी में पिछले दिनों हुई चोरी में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार चोरों की पहचान की है जो शिवपुरी, झांसी, दतिया और देवास से चोरी करने आए थे। पुलिस ने इनके घरों पर दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिले। अब सरगर्मी से उनकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, व्यासनगर में रहने वाले ओमप्रकाश रावल अपने परिवार के साथ 29 अक्टूबर को उज्जैन में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इसी बीच 29-30 नवंबर की दरमियानी रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच अज्ञात चोर ने सूने मकान के ताले चटकाते हुए 4 लाख नकद और 4 तोले सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। शादी से घर लौटने के बाद ओमप्रकाश रावल के पुत्र शेखर रावल ने बडऩगर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
फुटेज से मिला सुराग : टीआई अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि जिस वक्त चोरी की वारदात हुई उस दौरान कॉलोनी में भी कॉलोनाइजर के यहां भव्य शादी हो रही थी। इसी के चलते चहल-पहल थी और चोरों ने भी इसी का फायदा उठाया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में चार चोर दिखे हैं जो शिवपुरी, झांसी और दतिया से चोरी करने आए थे, उनके साथ देवास का सहयोगी भी था लेकिन उसके संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। सभी के घरों पर दबिश दी थी लेकिन ना आरोपी मिले और ना ही मश्रुका जब्त हुआ। सभी आदतन अपराधी है जिनकी तलाश जारी है।









