Advertisement

14 वर्ष के किशोर को आया हार्टअटैक, मौत

नागदा: खेलते-खेलते गिरा, फिर नहीं उठा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नागदा। 14 वर्ष के एक किशोर की मौत ने सभी को चौंका दिया। खेलते-खेलते वह गिरा और फिर उठ नहीं सका। किशोर को हार्र्ट अटैक आया था। केशव गार्डन में प्रकाशनगर निवासी शिक्षक रमेशचंद्र सेठिया का पुत्र निकुंज सेठिया (14) दोस्तों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह अचानक अचेत हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जनसेवा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उज्जैन रैफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

चिकित्सकीय रिपोर्ट में हार्टअटैक की पुष्टि हुई। सोमवार को किशोर का अंतिम संस्कार किया गया। पार्षद शशिकांत मावर ने बताया कि निकुंज जुड़वां भाई नीरव के साथ रहता था और फातिमा स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था। माता-पिता दोनों निजी स्कूलों में शिक्षक हैं। चिकित्सकीय रिपोर्ट में हार्ट अचानक फेल होने की बात सामने आने से शहर में चिंता का माहौल है। गौरतलब है कि बीते 10 महीनों में यह दूसरा मामला है, जब कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हुई है। फरवरी में भी नागदा के 16 वर्षीय किशोर की मृत्यु हुई थी।

Advertisement

Related Articles