नड्डा ने मेडिसिटी में डिजाइन देख पूछा पार्किंग कहां होगी…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उज्जैन दौरा, सीएम डॉ. यादव भी साथ रहे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का उज्जैन का दो दिनी दौरा काफी व्यस्तता भरा रहा। सोमवार रात करीब 9 बजे नड्डा उज्जैन पहुंचे थे। सर्किट हाउस पर स्थानीय नेताओं से मुलाकात के बाद रात्रि विश्राम सम्राट विक्रमादित्य हेरिटेज होटल में किया। मंगलवार सुबह वह श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दर्शन उपरांत वे जिला चिकित्सालय परिसर में बन रही मेडिसिटी में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ पहुंचे और मुआयना किया। करीब 10 मिनट के दौरे में उन्होंने प्रोजेक्ट की जानकारी ली। डिजाइन देखते समय उन्होंने कलेक्टर रौशन कुमारसिंह से पूछा कि इतनी बड़ी बिल्डिंग में पार्किंग कहां होगी। कलेक्टर ने बताया कि प्रोजेक्ट में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। यहां से नड्डा शिप्रा नदी तट पहुंचे और घाटों का अवलोकन किया।

अन्नक्षेत्र में ली प्रसादी, खाली प्लेट खुद उठाकर ले गए- नड्डा, सीएम और प्रदेश प्रभारी महेंद्रसिंह ने श्री महाकाल अन्नक्षेत्र में नाश्ता प्रसादी का वितरण किया। नाश्ते में पोहे-जलेबी थे। सामान्य दर्शनार्थियों के साथ बैठकर तीनों ने प्रसादी ग्रहण की। नड्डा ने पोहे के साथ फल, सीएम ने पोहे और सिंह ने पोहे के साथ जलेबी का नाश्ता किया। प्रसादी के बाद तीनों ने ही खाली प्लेटें उठाईं। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने उठने की कोशिश की तो उन्हें बैठे रहने का इशारा किया। सूत्रों के मुताबिक रात में अचानक नड्डा के नाश्ता करने की जानकारी मंदिर प्रशासन को मिली थी, ऐसे में ताबड़तोड़ जलेबी बनाना भी तय किया गया। अमूमन नाश्ते में पोहा-चाय दिया जाता है। नड्डा के लिए फल भी रखे गए थे।
कार से उतरते ही पूछा कौन देगा प्रोजेक्ट की जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होने से नड्डा जिला अस्पताल परिसर में बन रही मेडिसिटी का मुआयना करने भी पहुुंचे। कार से उतरते ही उन्होंने पूछा कि प्रोजेक्ट की जानकारी कौन देगा? ऐसे में प्रोजेक्ट कंपनी के इंजीनियर आगे आए। हालांकि वह ठीक से नड्डा को समझा नहीं पाए, तब कलेक्टर रौशन कुमारसिंह आगे आए और प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस बीच किसी ने ड्रोन उड़ा दिया तो सीएसपी दीपिका शिंदे ने उन्हें रोका। नड्डा ने कार्यरत् श्रमिकों और सुपरवाइजरों के साथ फोटो सेशन भी कराया। इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, समाजसेवी डॉ. रवि सोलंकी भी उपस्थित थे।









