चायना डोर दिखे तो बताना

पतंगबाज बच्चों को पुलिस ने दी समझाइश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चायना डोर के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस जवान पतंगबाज बच्चों के पास जाकर उनकी डोर चैक कर रहे हैं और उपयोग नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही पतंगबाज बच्चों को सलाह दे रहे हैं कि अगर किसी के पास चायना डोर दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं।

सोमवार दोपहर बाद चिमनगंज थाने के पुलिस जवान मोहन नगर, शिवशक्ति नगर, गांधी नगर, बजरंग नगर आदि कॉलोनी में पतंगबाज बच्चों के पास पहुंचे। उनकी डोर चैक कर चायना डोर का उपयोग कर रहे लोगों के बारे में जानकारी मांगी। टीआई गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि चायना डोर के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। लोगों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी समझाया जा रहा है।
Advertisement









