तरणताल का काम 90 प्रतिशत पूरा 6 करोड़ की राशि से हो रहा नवनिर्माण

निगम आयुक्त ने ठेकेदार को मैनपॉवर बढ़ाकर जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मक्सी रोड सब्जी मंडी से हटेंगे अवैध ठेले और गुमटियां

उज्जैन। देवास रोड स्थित नगर निगम के निर्माणाधीन तरणताल (स्वीमिंग पूल) का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस आधुनिक स्विमिंग पूल का अब तक 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पूल में फिल्टर मीडिया का काम पूरा हो गया है और लगाए गए फिल्टर प्लांट की टेस्टिंग भी कर ली गई है। वर्तमान में पूल के बाहरी हिस्से का सौंदर्यीकरण और अंतिम फिनिशिंग का काम बाकी है जो चल रहा है।
समय पर काम करें, ढिलाई बर्दाश्त नहीं: सोमवार को नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार को कहा कि संसाधनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तेजी से काम पूरा करें। धीमी स्पीड अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सहायक यंत्री मनोज राजवानी, उपयंत्री मुकुल मेश्राम एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार भी साथ थे।
निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने सोमवार को मक्सी रोड सब्जी मंडी और पुराने निगम वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थाओं को देख अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सफाई व सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था के निर्देश दिए। आयुक्त ने देखा कि मंडी परिसर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में अवैध ठेले, चाय की गुमटियां और दुकानें संचालित हो रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि रोड तक खड़े होने वाले ठेलों और अवैध गुमटियों को सख्ती से हटाया जाए, सब्जी व्यापारियों के लिए जो ओटले निर्धारित किए गए हैं, व्यापार वहीं से संचालित हो। ओटलों के बाहर सड़क तक बैठने वाले व्यापारियों के विरुद्ध हटाने की कार्यवाही की जाए। आयुक्त ने क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों और यूरिनल्स की नियमित सफाई के निर्देश भी दिए।









