Advertisement

पोषक तत्वों से भरपूर बादाम खाने के सही तरीके

बादाम में मौजूद तमाम पोषक तत्व आपकी ओवरऑल हेल्थ पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। अगर आप इस ड्राई फ्रूट को गलत मात्रा में या फिर गलत तरीके से कंज्यूम करेंगे, तो आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी पड़ सकता है। आज हम आपको पोषक तत्वों से भरपूर बादाम खाने के सही तरीके के बारे में बताएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कितनी देर भिगोए रखें- बादाम को 8 से 12 घंटे तक पानी में भिगोए रखने की सलाह दी जाती है। बादाम को पानी में भिगोने से इसे डाइजेस्ट करना आसान हो जाता है। ऐसा करने से बादाम में मौजूद तमाम पौषक तत्वों का अवशोषण भी बढ़ता है। बादाम को 8 से 12 घंटे तक पानी में भिगोने से ये नरम हो जाते हैं और इनके छिलके को उतारने में भी आसानी होती है।

सेवन करने का सही तरीका- रात में सोने से पहले एक कटोरी में पानी निकालकर बादाम को भिगो दीजिए। अगली सुबह इनका छिलका उतारकर खाली पेट कंज्यूम कर लीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक दिन में 5 से 6 बादाम का सेवन किया जा सकता है। ध्यान रहे आपको लिमिट में रहकर ही इस ड्राई फ्रूट का सेवन करना चाहिए वरना जरूरत से ज्यादा मात्रा आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है।

Advertisement

बादाम खाने के फायदे- बादाम खाने से आपकी ब्रेन हेल्थ सुधर सकती है। याददाश्त और फोकस बढ़ाने के लिए भी इस ड्राई फ्रूट का सेवन करने की सलाह दी जाती है। दिल की सेहत के लिए भी ये ड्राई फ्रूट फायदेमंद साबित हो सकता है। डायबिटीज पेशेंट्स को भी बादाम खाने की सलाह दी जाती है। बादाम गट हेल्थ को सुधारने में असरदार साबित हो सकता है। हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए भी इस ड्राई फ्रूट को खा सकते हैं।

Advertisement

Related Articles