Salman Khan की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से बौखलाया चीन

सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर जारी हो चुका है. अगले साल यह फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस बीच गववान झड़प पर बनी इस फिल्म को लेकर विदेशी सरजमी से सवाल उठा है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर देखकर ही चीन घबरा गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चीन ने सवाल उठाए हैं. चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा है. चीन का कहना है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म भारत और चीन के रिश्तों में तनाव बढ़ा सकती है.
दरअसल, फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर 27 दिसंबर को रिलीज हुआ था. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘Battle of Galwan’ पर दावा किया कि फिल्म गलवान संघर्ष के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर एकतरफा भारतीय कहानी दिखाती है. ग्लोबल टाइम्स का आरोप है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाती है और इससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है.
ग्लोबल टाइम्स के लेख में चीन के तथाकथित सैन्य विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसी फिल्म से हकीकत नहीं बदलती. इस लेख के जरिए चीन एक बार फिर यह रट दोहरा रहा है कि गलवान में गलती भारत की थी और चीनी सैनिक पीएलए ने सिर्फ अपनी जमीन का ‘बचाव’ किया. फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होने वाली है. ग्लोबल टाइम्स की आपत्ति से इस फिल्म के साथ विवाद जुड़ता दिख रहा है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
Advertisement









