Advertisement

उज्जैन विक्रम मेले से दिलाई थी प्रखर को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार

इंदौर में सर्वाधिक सुरक्षित नेक्सन कार के दर्दनाक हादसे से लें सबक-सीट बेल्ट जरूरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सीट बेल्ट नहीं लगाने से हाईसेफ्टी भी फेल

 

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौर में शुक्रवार को जिस कार हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर और दोस्त मानसंधु की दर्दनाक मौत हुई है। वो कार उज्जैन के विक्रमोत्सव मेले में 2025 में खरीदी गई थी। यह कार आनंद कासलीवाल ने बेटे प्रखर को दिलाई थी। 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली (सर्वाधिक सुरक्षित) टाटा नेक्सन कार बेटे प्रखर के लिए उसके जन्मदिन के दिन ही मौत का कारण साबित हो गई।

Advertisement

शुक्रवार को इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन (26) सहित तीन होनहार युवाओं की जान चली गई। हादसा इतना भयावह था कि 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टाटा नेक्सन कार के परखच्चे उड़ गए और कार के पुर्जे 25 मीटर दूर तक जा गिरे। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5.15 बजे रालामंडल और तेजाजी नगर के बीच हुआ। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल (25) का जन्मदिन था। प्रखर, अपने साथी मानसंधु (26), प्रेणा बच्चन (26) और अनुष्का राठी के साथ कोको फार्म में पार्टी मनाकर लौट रहे थे। प्रखर खुद कार चला रहा था।

सुरक्षा की अनदेखी बनी मौत का कारण

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त कार एमपी 13जेड एस 8994 प्रखर को उसके पिता आनंद कासलीवाली ने 12 मार्च 2025 को उज्जैन के विक्रम मेले से दिलाई थी। सेफ़्टी रेटिंग में 5 स्टार दर्जा प्राप्त यह कार कुछ सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण जन्मदिन के दिन ही मौत का कारण बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार 130 से 140 किमी प्रति घंटा थी। तेज रफ्तार कार डंपर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे बैठी प्रेरणा बच्चन विंडशील्ड तोड़कर सीधे बोनट पर जा गिरीं। उनकी, प्रखर और मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का गंभीर रूप से घायल है।

हाईसेफ्टी फीचर सिर्फ सीट बेल्ट नहीं लगाने से काम नहीं कर पाए
सबसे सुरक्षित कार के सेफ्टी फीचर सिर्फ सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण खतरनाक साबित हो गई। शहर में बरसों से कार डीलिंग से जुड़े व कार तकनीक के जानकार सपन जैन का कहना है कि कार में सुरक्षा फीचर तभी काम कर पाते हैं जब अंदर बैठे व्यक्ति ने कार बेल्ट लगाया हो। दुर्घटना की स्थिति में सबसे पहले कार बेल्ट ही व्यक्ति को सीट से जोड़े रखता है, उसके बाद एयरबेग सुरक्षा देते हैं। सीट बेल्ट नहीं होने से चंद सेकंड में ही व्यक्ति उछलकर डेश बोर्ड या फ्रंट ग्लास से टकराता है। एयरबेग खुलने के पहले ही व्यक्ति उछलकर जाता है। ऐसे में एयरबेग सुरक्षा नहीं दे पाते। यह सब चंद सेकंडों में होता है। इसी वजह से 6 एयरबैग खुलने के बाद भी दर्दनाक हादसा हो गया। अधिक स्पीड के कारण कार का स्टीयरिंग उखड़कर साइड में जा गिरा और सनरूफ का इलेक्ट्रिक पैनल तक बाहर निकल आया।

Related Articles