Advertisement

10वीं में दो बोर्ड का फार्मेट तैयार

नईदिल्ली, एजेंसी। 2026-27 सत्र के लिए 10वीं में दो बार बोर्ड एग्जाम की शुरुआत हो जाएगी। शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई ने 10वीं पास स्टूडेंट्स को दी जाने वाली प्रिंटेड मार्कशीट का फॉर्मेट तैयार कर लिया है। दूसरे बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद मार्कशीट मिल जाएगी। पहले दौर की परीक्षा के बाद माक्र्स स्टेटमेंट मिल जाएगा, जिसके आधार पर 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन हो सकेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि स्टूडेंट्स में परीक्षा तनाव को कम करने के लिए 10वीं से एग्जाम के नए सिस्टम की शुरुआत हो रही है और स्टूडेंट्स, पैरंट्स, टीचर्स और एक्सपर्ट्स से भी फीडबैक लिया जाएगा। एग्जाम सिस्टम को और बेहतर करने के लिए अहम सुझावों को शामिल किया जाएगा। 11वीं में एडमिशन कैसे हो, इस पर भी कुछ कॉमन गाइडलाइंस जारी की जा सकती है।

 

फाइनल स्कोर उस एग्जाम का जुड़ेगा, जिसमें नंबर ज्यादा होंगे

Advertisement

मार्कशीट का फॉर्मेट

सीबीएसई के चेयरमैन राहुल सिंह का कहना है कि मार्कशीट का फॉर्मेट तैयार हो गया है। प्रिंटेड मार्कशीट में इंटरनल असेसमेंट के नंबर होंगे, पहले बोर्ड एग्जाम के सभी विषयों के नंबर लिखे होंगे। उसके साथ परीक्षा के दूसरे चरण में जिन विषयों में छात्र शामिल हुआ होगा, उन विषयों के नंबर होंगे। फिर एक अन्य कॉलम में अलग-अलग विषयों का फाइनल स्कोर लिखा जाएगा। दोनों परीक्षाओं में से बेहतर स्कोर ही फाइनल माना जाएगा। सीबीएसई का कहना है कि पहले चरण की परीक्षा की तैयारी कर ली है। पहली परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर जो स्टूडेंट दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होना चाहेंगे, उनके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होगी।

Advertisement

12वीं में दो बार बोर्ड परीक्षा की तैयारी!

12वीं में दो बार बोर्ड परीक्षा के बारे में एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि शिक्षा मंत्रालय की पॉलिसी के मुताबिक, अभी 10वीं में दो बार बोर्ड की परीक्षा होगी, फीडबैक देखा जाएगा। उसके बाद ही 12वीं में दो बार बोर्ड एग्जाम को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू होगा। मंत्रालय की ओर से जो गाइडलाइंस होगी, उसके मुताबिक ही तैयारी की जाएगी।

11वीं में दाखिले के लिए गाइडलाइंस

शिक्षाविद और वीएसपीके एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन एस. के. गुप्ता का कहना है कि 11वीं में एडमिशन प्रोसेस को लेकर सीबीएसई की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। सीबीएसई जो भी दिशा-निर्देश देगी, उसके मुताबिक स्कूल प्रोविजनल एडमिशन देंगे। वैसे सीबीएसई ने 25 जून 2025 के नोटिफिकेशन में यह कहा है कि पहली परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन मिलेगा और दूसरे एग्जाम की परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट के आधार पर 11वीं में दाखिला कन्फर्म होगा। लेकिन कुछ सवाल ऐसे है, जिनका जवाब बोर्ड को तलाशना होगा। जैसे अगर किसी छात्र ने दूसरे एग्जाम में तीन विषय दिए और रिजल्ट में सुधार हो गया। जिसके बाद फाइनल रिजल्ट के बाद वह दूसरी स्ट्रीम के लिए एलिजिबिल हो जाता है तो उस स्थिति में स्कूल क्या प्रोसीजर फॉलो करेंगे।

Related Articles