किराएदार ने किया मकान पर कब्जा, महिला को रोता देख कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

जनसुनवाई का समय खत्म होने के बाद गैलरी में आए श्री सिंह, आमजन की सुनी समस्याएं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। प्रशासनिक संकुल भवन में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह का मानवीय चेहरा सामने आया। जनसुनवाई का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी जब कलेक्टर ने देखा

कि गलियारे में कुछ लोग आवेदन लेकर खड़े हैं, तो वे स्वयं कक्ष से बाहर आए और लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर की नजर नागझिरी निवासी इन्द्रा बाई पर पड़ी। महिला ने रोते हुए बताया कि महाकाल धाम कॉलोनी स्थित उनके मकान पर किराएदार ने अनुबंध के बावजूद ताला लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कोठी महल को तत्काल समय-सीमा में कार्रवाई कर मकान खाली कराने के
निर्देश दिए।
संयुक्त टीम ने सुनीं शिकायतें
कलेक्टर के साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट, एडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर और अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा ने भी विभिन्न आवेदकों की सुनवाई की। प्रशासन का मुख्य ध्यान इस बात पर रहा कि दूरदराज से आए ग्रामीणों को बार-बार मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
यह शिकायतेें आई जनसुनवाई में
नामांतरण में देरी: जयसिंहपुरा निवासी राजेंद्र ने बताया कि उनके दिवंगत पुत्र के नाम दर्ज भूखंड का नामांतरण लंबे समय से लंबित है। इस पर एसडीएम उज्जैन ग्रामीण को निर्देश दिए गए। दस्तावेज नहीं लौटा रही संस्था-शास्त्री नगर के राहुल ने शिकायत की कि नौकरी छोडऩे के बाद भी एक संस्था उनके मूल शैक्षणिक दस्तावेज नहीं लौटा रही है। इस मामले को एसपी की ओर प्रेषित किया गया।
पट्टे की हेराफेरी: घट्टिया के हरिराम ने पूर्व सरपंच पर आवंटित पट्टा दूसरे को देने का आरोप लगाया। कलेक्टर ने सीईओ जनपद घट्टिया को जांच के आदेश दिए।
पेंशन की शिकायत: महिदपुर के हाकमसिंह के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र और सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी टीना चौहान की पेंशन रिवीजन की समस्या पर भी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
जल सुनवाई में 9 केेंद्रों पर पहुंची शिकायतेें, मौके पर किया समाधान
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार जिले में दो महत्वपूर्ण अभियान स्वच्छ जल अभियान और संकल्प से समाधान पूरी सक्रियता के साथ संचालित किए जा रहे हैं। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिले भर में पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए जल सुनवाई की गई। यह अभियान 31 मई तक दो चरणों में चलेगा। महापौर मुकेश टटवाल और अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह की उपस्थिति में शहर के 9 प्रमुख स्थानों (दशहरा मैदान, बुधवारिया, नागझिरी, ऋषिनगर आदि) पर जल सुनवाई हुई। दशहरा मैदान स्थित केंद्र पर एक नागरिक ने कम प्रेशर से पानी आने की शिकायत की, जिस पर अपर आयुक्त ने तत्काल टीम भेजकर सुधार कार्य शुरू करवाया।










