मुखबिरी की शंका में चाकू मारे, युवक घायल

उज्जैन। जयसिंहपुरा में बुधवार रात को अंशुल पिता रामबाबू गेहलोत (20) को क्षेत्र के ही तुषार उर्फ भूरा, करण मालवीय और शिवम पंडित ने चाकू मारकर घायल कर दिया। अंशुल फ्रूट का ठेला लगाता है और होटलों के कमरे भी किराए पर लगवाता है। अंशुल को आरोपियों ने कमरे लगवाने के बहाने बुलाया और पटरियो के पास ले जाकर चाकू से हमला कर दिया। जिला अस्पताल मेें इलाज करा रहे अंशुल ने बताया कि आरोपीगण जेल जा चुके हैं और उन्हें शंका है उनकी मुखबिरी अंशुल ने की थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गांजा विक्रेता ने युवक को चाकू मारे, घायल
उज्जैन। मुखबिरी की शंका में चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीव रत्न कॉलोनी में भी चाकूबाज की घटना हुई है। यहां पर दीपक पिता जगदीश खींची को पड़ोस के अजय भाट ने बुधवार रात करीब 8 बजे घर से बुलाया और चौराहे पर चाकू मारकर घायल कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे दीपक ने बताया कि अजय गांजे का धंधा करता है। वो पहले पकड़ा गया था और जेल गया था। इस घटना में अजय को दीपक पर पुलिस मुखबिरी की शंका थी। इस कारण उसने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। चिमनगंज पुलिस ने मामला कायम किया है।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर चाकू से हमला, घायल
उज्जैन। बुधवार की रात चकोर पार्क के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश रवि उर्फ बारीक पिता मनोज पाल (२८) निवासी देवलमाता कॉलोनी पंवासा पर क्षेत्र के ही बदमाश आकाश भारती, राजकुमार, अनिल नायक और राहुल चौहान ने चाकू हमला कर गंभीर घायल कर दिया। दोनों पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा है। इसी रंजिश में यह हमला किया गया है।
लड्डू बनाते समय गर्म चाशनी से चेहरा झुलसा
उज्जैन। बापू नगर में बुधवार शाम को नीतू पति गगन आर्यन (३२) का चेहरा गुड़ की गर्म चाशनी गिरने से झुलस गया। नीतू के परिजनों ने बताया कि वो घटना के समय तिल-गुड़ के लड्डू बना रही थी। असावधानीवश यह घटना हो गई। नीतू का जिला अस्पताल मेें इलाज चल रहा है।










