Advertisement

सांदीपनि-उद्यन मार्ग चौड़ीकरण का विरोध

सड़क पर उतरे रहवासी और व्यापारी, बोले- पहले से ही 60 फीट चौड़ी, ज्यादा की जरूरत नहीं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सांदीपनि चौराहे से उद्यन मार्ग तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के विरोध में क्षेत्र के रहवासी और व्यापारी लामबंद हो गए हैं। योजना के विरोध में शुक्रवार सुबह 11 बजे लक्ष्मीनगर चौराहे पर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। विरोध में सुबह से ही क्षेत्र के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। कारोबार पूरी तरह बंद रहा। लोगों ने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं लेकिन बिना कारण घरों और दुकानों को उजाडऩा गलत है।

 

जरूरत अतिक्रमण हटाने की
व्यापारी प्रवीण जैन ने बताया कि यह मार्ग वर्तमान में 60 फीट से अधिक चौड़ी है। जरूरत सिर्फ सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाने की है, न कि पूरे मार्ग पर दोनों ओर घर-दुकानें तोडऩे की।

Advertisement

मानसिक तनाव का आरोप
व्यापारी अरविंद चौरसिया का कहना है नगर निगम द्वारा सीमांकन में भेदभावपूर्ण नीति अपनाई जा रही है। सेंटर पॉइंट को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि रोज़ाना होने वाली विभागीय कार्रवाई और सीमांकन के डर से बुजुर्गों और मरीजों को मानसिक आघात पहुंच रहा है।

इस कारण है लोगों को आपत्ति

Advertisement

धार्मिक स्थलों को खतरा लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वर्षों पुराने मंदिर स्थित हैं। चौड़ीकरण से मंदिरों को क्षति होगी।

अनावश्यक आर्थिक बोझ यह मार्ग पहले से ही पर्याप्त चौड़ा और सुलभ है। चौड़ीकरण से शासन और जनता दोनों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। सिंहस्थ से सीधा जुड़ाव नहीं है। सिंहस्थ क्षेत्र से इसकी दूरी लगभग 20 किमी है। यहां कोई घाट या मुख्य धार्मिक पड़ाव नहीं है, फिर भी इसे सिंहस्थ के नाम पर चौड़ा करना समझ से परे है।

यातायात का तर्क गलत प्रशासन का दावा है कि विक्रम नगर स्टेशन के यात्रियों को यहां से निकाला जाएगा लेकिन रहवासियों का तर्क है कि कोठी रोड या मक्सी रोड जैसे विकल्प अधिक सुगम हैं।

Related Articles