बस ने बाइक सवार को कुचला पैर काटने की नौबत

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आगर रोड पर गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार एक मजदूर को चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल सवार उसके साथ काफी दूर तक घिसटता चला गया। उसकी जान तो बच गई लेकिन पैर काटने की नौबत आ गई। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने बस पर पथराव कर कांच भी फोड़ दिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
करीब एक घंटे तक आगर रोड पर यातायात बाधित रहा। घायल का नाम राजेश पिता ग्यारसीलाल केवट (45) निवासी जानकी नगर भैरवगढ़ रोड है। वह एक ईंट भट्टे पर काम करता है। गुरुवार दोपहर राजेश आगर रोड पर मोटरसाइकिल की सर्विसिंग करवाने जा रहा था। गरोठ रोड ब्रिज के पास उज्जैन से आगर की ओर जा रही बस ने उसे चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद आगर रोड पर लंबा जाम लग गया था और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। घायल राजेश को राहगीरों ने ही पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, यहां से उसे परिजन निजी अस्पताल में ले गए है।

खतरनाक हुआ गरोठ ब्रिज के पास वाला हिस्सा
आगर रोड पर गरोठ रोड ब्रिज के पास वाला हिस्सा सड़क सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पॉट बन चुका है। हर सप्ताह यहां एक से दो हादसे हो रहे हैं। इसकी एक वजह तो यह है कि पीलियाखाल ब्रिज के पास सड़क संकरी होकर फिर से चौड़ी बनाई गई है लेकिन बीच में डिवाइडर नहीं है। दूसरी ओर सबसे अहम वजह नजदीक ही शराब की दुकान। शहर की सबसे नजदीकी शराब दुकान यहीं है। लिहाजा एक बड़े हिस्से से शराब लेने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं। शहर से बाहर होने के बावजूद गरोठ रोड ब्रिज वाला हिस्सा यातायात के लिहाज से सबसे व्यस्त हिस्सा बन गया है।










