Advertisement

सिंहस्थ मेला अधिकारी ने पीएचई के ईई और एई के खिलाफ बैठाई जांच

सड़क निर्माण में पाइप लाइन डालने की देरी पर सख्त हुए संभागायुक्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ के कार्यों की समीक्षा के दौरान मेला अधिकारी (संभागायुक्त) आशीष सिंह ने बड़ा कदम उठाते हुए नगर निगम पीएचई ईई वैभव भावसार और एई शिवम दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। देवास रोड से नागझिरी तक निर्माणाधीन मार्ग में पाइप लाइन डालने के कार्य में लापरवाही और देरी बरतने पर सिंह नाराज हो गए और यह कदम उठाते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि अब सिंहस्थ कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभागृह में गुरुवार शाम आयोजित बैठक में मेला अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सिंहस्थ के कार्यों में किसी भी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के दौरान कोई भी समस्या आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत अवगत करवाएं ताकि जल्द समाधान हो सके। साथ ही कार्य स्थल पर गुणवत्ता परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरण अनिवार्य रूप से रखे जाएं और निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।

Advertisement

सभी निर्माणाधीन ब्रिजों की होगी लोड टेस्टिंग: कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बैठक में निर्माणाधीन सभी ब्रिजों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ब्रिज पर लोड टेस्टिंग कराई जाए और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का कार्य शुरू किया जाए।
चिंतामन गणेश रेलवे स्टेशन का ले-आउट: बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि श्री चिंतामन गणेश रेलवे स्टेशन का ले-आउट तैयार कर लिया गया है और जल्द ही जमीनी कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

पंचक्रोशी मार्ग और अंडरपास के निर्देश: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचक्रोशी मार्ग पर बन रही सड़क के निर्माण में आवागमन के लिए अंडरपास बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में वर्तमान में चल रहे प्रमुख कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की गई। बैठक में हरिफाटक से रिंग रोड मार्ग, मंगलनाथ के समीप ब्रिज निर्माण, तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग, दुर्गादास की छत्री, केडीगेट से गोंसा और कार्तिक चौक से शंकराचार्य चौराहा तक का निर्माण की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई।

Advertisement

Related Articles