हाथों में थामा कलर तो हुनर में झलक उठी ‘सिंहस्थ’ की दिव्यता

बाल चित्रकारों के जज्बे को हमारा सैल्यूट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व का 19वां रंग-संग ड्रॉइंग एंड पेंटिंग कॉम्पिटिशन

छोटा पड़ा सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय का कैंपस…
उज्जैन। संडे का दिन, सुबह 9.30 बजे का वक्त और सम्राट विक्रमादित्य विवि का कैम्पस… जहां पहुंचे करीब 8 हजार बच्चों ने जब हाथों में पैंसिल और रंगे थामे तो कल्पनाओं में बनी सिंहस्थ 2028 की दिव्यता ड्रॉइंग शीट पर आकार लेने के बाद साकार हो उठी। इसके बाद नन्हें चित्रकारों ने सनातन के इस महापर्व से जुड़े विभिन्न चित्रों को रंग दिया। दरअसल, मौका था रविवार को हुए अक्षरविश्व के १९वें रंग संग ड्रॉइंग एंड पेंटिंग कॉम्पिटिशन का।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, समाजसेवी एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। अतिथि स्वागत की परंपरा अक्षरविश्व के प्रधान संपादक सुनील जैन, प्रबंध संपादक श्रेय जैन, सीईओ डॉ. श्रुति जैन, सरिता जैन एवं स्वीटी जैन ने निभाई।










