माकड़ौन के युवक का शव यूपी में मिला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन/माकड़ौन। उज्जैन जिले के माकड़ौन निवासी ३५ वर्षीय युवक की यूपी के आजमगढ़ जिले में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। दोस्त और बिजनेस पार्टनर के साथ आजमगढ़ गए इस युवक का शव सडक़ किनारे कुएं से मिला। माकड़ौन टीआई प्रदीप सिंह की मानें तो इस घटना की जांच यूपी पुलिस कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरवा में 16 जनवरी की रात युवक कुएं में गिर गया था। घटना के बाद गांव के लोग पहुंचे। रात में ही पुलिस के साथ मिलकर कुएं में युवक की तलाश शुरू की गई। अगले दिन शाम को कुएं से शव बरामद हुआ। जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान रोहित पिता मनोहर शर्मा निवासी माकड़ौन जिला उज्जैन के रूप में की गई। बिजरवा के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे अज्ञात युवक भागते हुए आया। उसका कुछ लोग पीछा कर रहे थे। युवक बचाने के लिए गुहार लगा रहा था।

बचाव में भगाते समय वह कुएं की ओर गया था। एकाएक कुएं में कुछ गिरने की आवाज आई, इसके बाद से युवक का पता नहीं चला। घटना के बाद गांव के लोग कुएं के पास पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। कुएं की काफी गहराई होने और उसमें पानी भरा होने से शव निकालने में काफी समय लगा। शनिवार देर शाम शव बरामद हुआ।
मुबारकपुर थाना प्रभारी शशिमौली पांडेय इस मामले की जांच कर रहे हंै। माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह के मुताबिक रोहित 9 जनवरी को माकड़ौन से अपने चार दोस्त व पार्टनर के साथ निकला था। ये सभी लोग आलू-प्याज का निर्यात करते है। थाना प्रभारी ने बताया कि रोहित की लगातार कोई सूचना नहीं होने पर उसके परिजन थाने पर पहुंचे थे, इसी बीच उसकी मौत होने की जानकारी यूपी पुलिस द्वारा दी गई। चूंकि घटना आजमगढ़ जिले की है लिहाजा परिजनों को भी यूपी पुलिस से ही संपर्क करने को कहा गया है।









